Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

टीचर ने दिखाया कैसे मोबाइल की लत से निकलता है आंखों से खून, बच्चें मोबाइल से लगे डरने, देखे वायरल वीडियो

Teacher And Students Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं। वो रोते हुए बताती हैं कि पिछले दिन उसने कई बार फोन देखा था इसलिए उसकी आंखों से खून निकल रहा है। बच्चे हैरान होकर टीचर को देखते हैं। इसके बाद जब अन्य टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए देते हैं तो बच्चे मना कर देते हैं। 

टीचर ने दिखाया कैसे मोबाइल की लत से निकलता है आंखों से खून, बच्चें मोबाइल से लगे डरने, देखे वायरल वीडियो
Teacher And Students Viral Video

Teacher And Students Viral Video: बच्चों में लगी मोबाइल की लत से पेरेंट्स बेहद परेशान है। बच्चा दिनभर स्क्रीन देखता है। जिसके बाद बच्चों को आजकल आंखों पर छोटी उम्र में ही चश्मा लग जाता है। साथ ही सिर दर्द से लेकर तमाम तरह की तकलीफें हो रही हैं। अब इस समस्या से रिलेटेड एक वीडियो सोशल मीडया पर वायरल है, जिसमें टीचर बच्चों के सामने एक स्किट कर रही हैं। जिससे बच्चे मोबाइल की तमाम दिक्कतों से परिचित होंगे, सोशल मीडिया पर भी लोग इस टीचर और बच्चे की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल हुआ टीचर का वीडियो

मोबाइल की लत से मिलने वाले परिणाम काफी घातक होते हैं। बच्चों को फोन की आदत छुड़वाना पेरेंट्स के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक स्कूल ने बच्चों को जागरुक करने के लिए अनूठी कोशिश की। स्कूल में दरअसल टीचर्स ने मिलकर एक नाटक किया ताकि बच्चे फोन से दूर रहें।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं। वो रोते हुए बताती हैं कि पिछले दिन उसने कई बार फोन देखा था इसलिए उसकी आंखों से खून निकल रहा है। बच्चे हैरान होकर टीचर को देखते हैं। इसके बाद जब अन्य टीचर्स बच्चों को फोन देखने के लिए देते हैं तो बच्चे मना कर देते हैं। कई बच्चे तो वीडियो में हैरान भी नजर आते हैं। जब टीचर उनसे पूछती है कि क्या वो आगे भी फोन का इस्तेमाल करेंगे तो वो मना कर देते हैं।

ये भी पढ़ें

लोगों ने की वीडियो की खूब तारीफ

वायरल वीडियो को 24 घंटों से भी कम समय में 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सैंकड़ों यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि वाकई शिक्षकों का प्रयास सराहनीय है। लेकिन ये सिर्फ छोटे बच्चों पर ही असर कर सकता है। लोगों का कहना है कि बच्चों को उम्र से फोन के इस्तेमाल करने के नुकसान के बारे में भी बताना चाहिए।