Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Modi 3.0 Cabinet : तीसरी बार देश में NDA सरकार, मोदी ने प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, राजस्थान के ये सांसद बने मंत्री

भारत में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली गई है. इस बार के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं.

Modi 3.0 Cabinet : तीसरी बार देश में NDA सरकार, मोदी ने प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, राजस्थान के ये सांसद बने मंत्री

भारत में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली गई है. इस बार के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए हैं. इसके साथ ही तमाम साधू-संत, फिल्म जगत और बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

वहीं मोदी कैबिनेट 3.0 में पिछली दोबार की कैबिनेट के बड़े चेहरों से इस बार कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं पिछली दो बार की तरह इस बार भी राजस्थान से कई सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है. बता दें कि राजस्थान में इस बार बीजेपी 14 सीटों पर ही सिमट गई थी. ऐसे में तमाम वर्गों को साधते हुए बीजेपी ने राजस्थान के कुछ सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह दी है.

गजेंद्र शेखावत
जोधपुर से तीसरी बार जीते गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंत्री पद की शपथ ली है. शेखावत करीब साढ़े सात साल से मंत्री हैं. मोदी कैबिनेट 1.0 में ढाई साल बाद वो राज्यमंत्री बने थे. शेखावत को कृषि मंत्रालय दिया गया था. उसके बाद मोदी कैबिनेट 2.0 में वे पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाए गए.

भूपेंद्र यादव
अलवर से सांसद भूपेन्द्र यादव ने एनडीए सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. भूपेंद्र मोदी कैबिनेट में पिछली बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद रहते हुए कैबिनेट मंत्री थे. भूपेंद्र अमित शाह के करीबियों में एक हैं. 

अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर से चौथी बार के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है. मेघवाल देश में बड़ा दलित चेहरा हैं. पिछली सरकार में वो कानून मंत्री का स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे थे.