Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

हरियाणा में रेल हादसा, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू जारी

गुरूग्राम ब्यूरो, हरियाणा के फरीदाबाद के जिले में आगरा-मथुरा से दिल्ली की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. 

हरियाणा में रेल हादसा, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू जारी

हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेसन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मालागाड़ी में कोयला भरा था. जो आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मालगाड़ी आगरा मथुरा की ओर से आ रही थी कि अचानक से उसके दो डिब्बे रेल की पटरी से उतर गए. आपको बता दें कि यह मालगाड़ी थी. यदि कोई पैसेंजर एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन होती तो शायद जान और माल का नुकसान होना संभव था. ओल्ड फरीदाबाद से होकर ही एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन से लेकर कई सुपरफास्ट और राजधानी गाड़ियां इसी ट्रैक से गुजरती है. यदि उनके गुजरते समय रेल के डब्बे पटरी से उतरते, तो हादसा बड़ा हो सकता था. फिलहाल मालगाड़ी के दो डिब्बे रेल की पटरी से कैसे उतारे इसके बारे में अधिकारियों द्वारा कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. इस मामले में अभी सभी ने चुप्पी साधी हुई है. रेल प्रशासन के अधिकारियों के बयान के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि आखिर में रेल की पटरी के डिब्बे से उतरने के कारणों की क्या वजह रही.

वहीं इस मामले में जीआरपी एसएचओ राजपाल ने बताया की घटना सुबह लगभग पांच बजे की है. जब लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा की ओर से आ रही थी. जिसे दिल्ली की ओर जाना था. जैसे ही मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची. अचानक से उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ जीआरपी और रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए. एसएचओ राजपाल ने बताया की मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था.  यदि उसकी जगह कोई सवारी गाड़ी होती तो शायद बड़ा नुकसान हो सकता था. वही सबसे बड़ी बात यह रही की इस हादसे के बाद किसी भी सावरी या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा सभी का आवागमन सुचारू रूप से जारी रहा. जिसके चलते किसी भी पैसेंजर को कोई भी असुविधा नहीं हुई. फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है. दोपहर तक रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा. तभी यह स्पष्ट हो पाएगा की हादसे की असल वजह क्या रही.