Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, वेद लाहोटी ने किया टॉप

IIT JEE Advanced Result 2024: रविवार सुबह 10 बजे आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी और स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया. छात्र jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट और आंसर-की चेक कर सकते हैं. 

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, वेद लाहोटी ने किया टॉप

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट 9 जून को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने जारी कर दिया. JEE एडवांस 2024 का रिजल्ट छात्र jeeadv.ac.in पर जा कर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और श्रेणी रैंक लिस्ट है. पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 छात्र पास हुए हैं, जिसमें 7,964 छात्राएं शामिल हैं.

 

कैसे चेक करें रिजल्ट ?

स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'Important Announcements' में 'IIT JEE Advanced Result 2024' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

10 जून से काउंसलिंग होगी शुरू 

आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए  जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग का शुरूआत 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में चलेगी. 

आप को बता दें कि IIT एंट्रेंस एग्जाम 26 मई, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. उत्तर कुंजी 2 जून को जारी की गई थी. JEE मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही JEE एडवांस में बैठने का मौका मिलता है. इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ अंक बढ़ गए थे. JEE मेन 2024 में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी.