Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jharkhand Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस तारीक तक होगी 10वीं और 12वीं के नतीजे की घोषणा, ऐसे कर सकेंगे चेक

Board Result: स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और अब किसी भी समय रिजल्ट रिलीज की घोषणा की जा सकती है। हो सकता है तारीख की घोषणा के बगैर ही नतीजे जारी कर दिए जाएं इसलिए बेहतर ये होगा कि लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।

Jharkhand Board Result 2024:  इंतजार खत्म! इस तारीक तक होगी 10वीं और 12वीं के नतीजे की घोषणा, ऐसे कर सकेंगे चेक

JAC Jharkhand Board 10th-12th Result 2024 Soonस्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और अब किसी भी समय रिजल्ट रिलीज की घोषणा की जा सकती है। हो सकता है तारीख की घोषणा के बगैर ही नतीजे जारी कर दिए जाएं इसलिए बेहतर ये होगा कि लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। काउंसिल ने अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैट्रिक परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल के करीब जारी हो सकते हैं। इंटर के मई महीने में संभावित है।

पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक

झारखंड बोर्ड दसवीं के नतीजे ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब से जारी होते हैं। इन्हें ग्रेड A से D तक के बीच में मिलते हैं। पास होने के लिए कैंडिडेट को कम से कम C ग्रेड लाना होता है। D ग्रेड आने पर वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है।इसी तरह 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडेडट ने कम से कम 33 परसेंट मार्क्स हर सब्जेक्ट में पाए हों।

कब-कब जारी हुआ रिजल्ट

झारखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे पिछले सालों में इन तारीखों पर जारी हुए। जेएसी दसवीं का रिजल्ट पिछले साल यानी साल 2023 में 23 मई के दिन और साल 2022 में 21 जून के दिन रिलीज हुआ था।इसी तरह जेएसी बारहवीं के नतीजे साल 2023 में साइंस के लिए 23 मई को और आर्ट्स और कॉमर्स के लिए 30 मई को रिलीज हुए थे। साल 2022 में साइंस के नतीजे 21 जून को और आर्ट्स और कॉमर्स के 30 जून को रिलीज किए गए थे।