Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

खत्म होने वाला है इंतजार, जानिए कब आएगा राजस्थान 10th और 12th का रिजल्ट

स्कूल से कॉजेल में जाने का उत्साह स्टूडेट्स में देखने को मिलता है। लेकिन इसके लिए 12वीं की परीक्षा पास करना सबसे जरूरी होता है। कई बोर्ड्स अपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट बता चुके हैं। लेकिन राजस्थान बोर्ड की तारीखों का ऐलान साफतौर पर नहीं हुआ था, तो अब राजस्थान माध्यमिक बोर्ड कब रिजल्ट अनाउंस करेगा, ये खबर सामने आई है।

खत्म होने वाला है इंतजार, जानिए कब आएगा राजस्थान 10th और 12th का रिजल्ट
Rajasthan exam result 2024

स्कूल से कॉजेल में जाने का उत्साह स्टूडेट्स में देखने को मिलता है। लेकिन इसके लिए 12वीं की परीक्षा पास करना सबसे जरूरी होता है। कई बोर्ड्स अपने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट बता चुके हैं। लेकिन राजस्थान बोर्ड की तारीखों का ऐलान साफतौर पर नहीं हुआ था, तो अब राजस्थान माध्यमिक बोर्ड कब रिजल्ट अनाउंस करेगा, ये खबर सामने आई है।

कब आएगा राजस्थान बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड एग्जाम 2024 के रिजल्ट का स्टूडेट्स को बेसब्री से इंतजार है। इससे जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि RBSE मई माह के पहले हफ्ते यानी कि 1 से 7 तारीख के बीच जारी किया जा सकता है। राजस्थान के 10वीं और 12वीं के परिणामों को राजस्थान माध्यमिक बोर्ड अपनी वेबसाइट पर जारी करता  है। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर किया जाता है। जिसे आप अपलोड होने के बाद इसी वेबसाइट के जरिए देख सकते हैं।

अप्रैल मे खत्म हुई थी परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली आरबीएसई बोर्ड की 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की वार्षिक परीक्षा 7 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। जिसमें 10वीं की वार्षिक परीक्षा को 7 मार्च से 30 मार्च तक और राजस्थान बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।

मौजूदा समय जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और 12 की आंसर सीट्स के मूल्यांकन शुरू हो चुका है, अनुमान लगाया जा रहा है कि काफी चेज करने में समय लगेगा, लेकिन अप्रैल के लास्ट तक ये काम खत्म हो जाएगा। जिसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की रिजल्ट डेट भी अनाउंस कर देगा।

वैसे आपको बता दें, कि स्कूल के रिजल्ट के बाद ही कई कॉलेज के कटऑप जारी होते हैं, जिसकी बिन्हा पर कॉलेज में स्टूडेट्स को उनके नंबरों के हिसाब से अलग-अलग कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। इसलिए 12वी के छात्रों को रिजल्ट काफी मायने भी रखता है, वहीं 10वीं में नंबर के हिसाब के कई स्टूडेट्स अपने सबजेक्ट भी बदलते हैं।