Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Deadpool & Wolverine Review: एक्शन, जोक्स और दमदार कैमियो से भरी है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', इमोशन्स की लगेगी डुबकी

Deadpool & Wolverine Review: डायरेक्टर शॉन लेवी ने इस फिल्म में कैमियो से लेकर मल्टीवर्स, खतरनाक और सनकी विलेन और क्यूट डॉगपूल तक कोई ऐसा कार्ड नहीं है, जिसे उन्होंने न खेला हो। डेडपूल और वुल्वरीन के बीच की लड़ाई देखना एक्साइमेंट से भरा होने के साथ-साथ दर्दनाक भी है।

Deadpool & Wolverine Review: एक्शन, जोक्स और दमदार कैमियो से भरी है 'डेडपूल एंड वुल्वरीन', इमोशन्स की लगेगी डुबकी
Deadpool & Wolverine Review

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को बेसब्री से ‘डेडपूल और वुल्वरिन’ का इंतजार था, तो इंतजार खत्म हुआ और फिल्म थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है। लाल सूट में वेड विल्सन यानी और पीले सूट में वुल्वरिन को बड़ी स्क्रीन पर देखने में काफी मजा आने वाला है। रिव्यू की शुरूआत में ही एक बात कहना जरुरी है कि स्क्रीन पर रयान और ह्यू की जोड़ी काफी पसंद आने वाली है। एक तरफ जहां रयान की कॉमेडी है, तो दूसरी तरफ ह्यू जैकमैन का जबरदस्त एक्शन, दोनों की प्रेजेंस के चलते आप एक मिनट के लिए भी अपनी सीट छोड़ना पसंद नहीं करेंगे।

कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें, तो फिल्म की शुरुआत होती है वेड विल्सन (डेडपूल) की धमाकेदार एंट्री के साथ। वेड का मानना है कि एक्स-मैन वुल्वरीन मरा नहीं है, बल्कि वो जिंदा है। आपको याद दिला दें, फिल्म ‘लोगन’ में वुल्वरीन को दफना दिया गया था। वेड को एवेंजर्स और एक्स-मैन टीम से रिजेक्ट किया जा चुका है और उनकी गर्लफ्रेंड भी उससे अलग हो चुकी है। ऐसे में वो हर हाल में वुल्वरीन को ढूंढ़ना चाहता है। लेकिन फिलहाल वो एक आम आदमी की जिंदगी जी रहा है, लेकिन इसी बीच वेड विल्सन को टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के एजेंट मिस्टर पैराडॉक्स (मैथ्यू मैकफैडेन) पृथ्वी-616 की शाश्वत समयरेखा में शामिल होने का ऑफर देता है।

ये भी पढ़े बॉलीवुड की आने वाली जनरेशन जानिए कैसी है? कौन कौन से नए चेहरे आएंगे नजर


वेड को पैराडॉक्‍स बताता है कि लोगन की मौत के बाद समयरेखा बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उसकी (डेडपूल) दुनिया खत्म होने वाली है। यह सुनते ही डेडपुल मल्टीवर्स में लोगन का वैरिएंट ढूंढ़ने निकल पड़ता है। लोगन के कई अजीबोगरीब वैरिंएट्स से टकराने के बाद आखिरकार वह एक लोगन (ह्यू जैकमैन) को अपने साथ टीवीए में ले आता है। पैराडॉक्स इन दोनों को ऐसी रेगिस्तनी धरती में भेज देता है, जिसका नाम ‘शून्य लोक’ होता है और जहां से कोई वापस लौटकर नहीं आता है। ‘शून्य लोक’ में डेडपूल और वुल्वरीन की भिडंत खूंखार कसांड्रा नोवा एम्मा कोरिन से होती है। इसके आगे क्या होगा, ये देखने वाली बात है। 

ये भी पढ़े तापसी पन्नू ने अपनी शादी की बधाई मिलने पर दी ऐसी प्रतिक्रिया, कि आप हंसे बिना खुद को नहीं रोक पाएंगे

फिल्म में एक्टिंग की बात की जाए तो रयान रेनॉल्ड्स अपने कॉमिक किरदार से आपको पूरी फिल्म में हंसाते नजर आएंगे, लेकिन एक्शन के साथ भी वह आपके दिलों में बस जाएंगे। वहीं ह्यू जैकमैन की एक्टिंग में आपको गुस्सा-जोश और जज्बा दिखाई देगा। उनके धमाकेदार एक्शन के आप दीवाने हो जाएंगे। इन दोनों के अलावा एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन और रॉब डेलाने ने भी अपने-अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है।

ढ़ेरों सरप्राइज के लिए रहे तैयार

डायरेक्टर शॉन लेवी ने इस फिल्म में कैमियो से लेकर मल्टीवर्स, खतरनाक और सनकी विलेन और क्यूट डॉगपूल तक कोई ऐसा कार्ड नहीं है, जिसे उन्होंने न खेला हो। डेडपूल और वुल्वरीन के बीच की लड़ाई देखना एक्साइमेंट से भरा होने के साथ-साथ दर्दनाक भी है। इसके अलावा दोनों की मिलकर दुश्मनों से लड़ाई और बाकी एक्शन सीक्वेन्स भी धुआंधार हैं। सीन्स की एक्शन कोरियोग्राफी सही में काबिल-ए-तारीफ है। कॉमिक बुक के बहुत से सीन्स का रेफरेंस भी दिया है। इसके साथ ही फिल्म का म्यूजिक कमाल है। हर सीक्वेन्स से जुड़ा गाना उसके साथ एकदम फिट बैठता है और आपके मूवी देखने के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाता है।