Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Govinda की जब हुई बेइज्जती, बेटे की हालत पर खूब रोईं मां, गरीबी और अपमान से टूटा परिवार

Govinda Insulted For Not Clearing Debts: सबके चाहते गोविंदा के लिए हर कोई दुआ कर रहा है।  ICU में उनका इलाज हो रहा है। खबरों के मुताबिक गोली गोविंदा के पैर में लगी है। बता दें कि फैंस के बीच गोविंदा का स्टारडम काफी बड़ा है। आज गोविंदा के बारे में आपको एक ऐसी बात बताएंगे, जिसके बारे में बेहद  कम लोगों को पता होगा। 

Govinda की जब हुई बेइज्जती, बेटे की हालत पर खूब रोईं मां, गरीबी और अपमान से टूटा परिवार

Govinda Insulted For Not Clearing Debts: 60 साल के हो चुके गोविंदा के फैंस के लिए बुरी खबर है। खबर है कि उनके पैर में गोली लगी है। उन्हें CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि गोविंदा आज जिस मुकाम पर हैं। वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। उन्होंने वो दिन भी देखा है, जब पैसे की कमी की वजह से उन्हें एक व्यापारी ने बहुत अपमानित करता था। इस बारे में खुद गोविंदा ने ही खुलासा किया था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता अरुण कुमार एक फिल्म की वजह से कर्जे में डूब गए थे।

आपको बता दें कि 21 दिसंबर 1963 को जन्में गोविंदा पंजाबी फैमिली से आते हैं। फिल्मों से उनका पूराना संबंध रहा है। उनके पिता अरुण कुमार एक्टर होने के साथ ही साथ फेमस प्रोड्यूसर भी थे। वहीं गोविंदा की मां निर्मला देवी एक्ट्रेस और सिंगर थीं। एक नामी और अच्छी फैमिली से संबंध रखने के बावजूद भी गोविंदा का बचपन काफी गरीबी में बीता था। एक वक्त ऐसा भी था जब घर में राशन खरीदने के भी पैसे नहीं थे। 

कर्जे में थी फैमिली
साल 1997 में गोविंदा ने खुद अपनी गरीबी और बेबसी के बारे में बताया था। उस समय गोविंदा  ने ‘इंडिया टुडे’ के एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष भरे दिनों को याद किया था। उस दौरान उन्होंने बेहद हैरान कर देने वाले खुलासे भी किए थे। उस बातचीत में गोविंदा ने कहा था कि उनकी फैमिली में एक वक्त ऐसा  आया जब किराने का सामान खरीदने तक के पैसे उनकी फैमिली के पास नहीं होते थे। वह समय उनके लिए बेहद दुखद था। उस पल को उनकी फैमिली बेहद बेइज्जती के साथ जीया था। 

Ranveer-Deepika पर भड़के मुकेश खन्ना, न्यूड पोज देने पर कसा तंज, बताया क्यों नहीं हुए 'शक्तिमान' के लिए राजी

दुकानदार ने किया था गोविंदा का अपमान
गोविंदा ने कहा था कि एक बार वह किराने का सामान लेने के लिए एक दुकान पर गए थे। दुकानदार को पहले से पता था कि इसके पास पैसा नहीं है और उसे उधार में सामान देना पड़ेगा। ऐसे में वह  दुकानदार उन्हें दुकान के सामने घंटों खड़ा करके रखता था। वह उन्हें बहुत अपमानित करता था। गोविंदा के साथ ऐसा कई बार हुआ। गोविंदा ने कहा था कि उस दुकानदार का बर्ताव उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आता था ऐसे में एक दिन उन्होंने दुकान पर जाने से मना कर दिया। ये सब देखकर उनकी मां टूट गईं और रोने लगी थी। अपनी मां को इस तरह रोता देख गोविंदा भी रोने लगे और उस कसम खाई की वह हर बात अपनी मां को रोने नहीं देंगें और उनकी कोई बात नहीं टालेंगे।