Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kalki 2898 AD trailer Review: 'संभावित भविष्य' और पौराणिकता के रहस्य से सजा ट्रेलर, फिल्म के लिए दर्शकों को कर रहा बेताब

मनोरंजन के शौकीनों के लिए 'कल्कि 2898 AD' का जहन में घर करने वाला ट्रेलर आ चुका है। पिछले दिनों से 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर का जितना इंतजार था, तो मेकर्स ने लोगों की उम्मीदों के साफ इंसाफ किया है, क्योंकि ट्रेलर ने कुछ अलग परोसा है, जिसे देखने को दर्शक बेताक है।

मनोरंजन के शौकीनों के लिए 'कल्कि 2898 AD' का जहन में घर करने वाला ट्रेलर आ चुका है। पिछले दिनों से 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर का जितना इंतजार था, तो मेकर्स ने लोगों की उम्मीदों के साफ इंसाफ किया है, क्योंकि ट्रेलर ने कुछ अलग परोसा है, जिसे देखने को दर्शक बेताक है।

करीब 600 करोड़ में बनकर तैयार, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दुलकर सलमान जैसे कलाकारों से सजी और उसपर पौराणिकता और संभावित भविष्य का मिश्रण 'कल्कि 2898 AD'के ट्रेलर का स्केल, विजुअल्स और कॉन्सेप्ट, सच पूछिए तो देखकर मजा आया है। क्या कुछ डीटेल्स ट्रेलर से और बाकी जगहों से पता चलती है, चलिए उस पर भी कुछ बात कर लेते हैं.....

डिस्टोपिया और माइथोलॉजी का कॉम्बिनेशन
फिल्म के नाम से ही साफ है कि 'कल्कि 2898 AD', आज से ऑलमोस्ट 875 साल बाद की कहानी है। इस समय धरती मानव सभ्यता बहुत सारी तबाही झेल चुकी है और खत्म होने के कगार पर है। ये दुनिया टेक्नोलॉजी में बहुत एडवांस है, लेकिन नेचुरल रिसोर्स ऑलमोस्ट खत्म होने को हैं। सर्वाइवल की इस जंग में लोग इमोशंस और नैतिकता को भूलकर केवल अपना भविष्य बचाने में लगे हुए हैं।

वो कॉम्प्लेक्स जहां जीवन बचा है 
काशी में एक 'कॉम्प्लेक्स' है, जिसका जिक्र करते हुए 'बुज्जी एंड भैरव' में भैरव कहता है कि वहां साफ हवा, साफ खाना, साफ पानी जैसी चीजें बची हुई हैं। इस कहानी में जो काशी है, वहां आपको दीवारों पर 'O2' यानी ऑक्सीजन बार के इश्तेहार लगे मिलते हैं।

नई दुनिया की नई करंसी
'कल्कि 2898 AD'के संसार में एक नई करंसी है जिसे यूनिट बोलते हैं। हर चीज का दाम इन यूनिट्स में तय किया गया है। काशी का हर नागरिक एक ही मन्त्र के साथ कोई भी ट्रांजेक्शन कर रहा है- यूनिट्स फर्स्ट, यानी पैसे पहले! और ये एक डिजिटल करंसी है, सभी लोगों के हाथों पर एक डिवाइस है।

एडवांस टेक्नोलॉजी को दिखाया भविष्य

'कल्कि 2898 AD' की काशी में टेक्निकली सबकुछ इतना एडवांस है कि एक बच्चे ने नया होलोग्राफिक प्रोजेक्शन सिस्टम डिजाईन कर लिया है. इसके इस्तेमाल से वो अपने शरीर के ऊपर, एक हट्टे-कटते आदमी का प्रोजेक्शन करके, चोरी करता फिर रहा है. भैरव की साथी बुज्जी, असल में एक कार्गो प्लेन का रोबोटिक AI-ब्रेन है, लेकिन प्लेन क्रैश होने से उसकी बॉडी चली गई है. इसका असली नाम है BUJZ-1, जिसे भैरव 'बुज्जी' पढ़ रहा है।

क्या है प्रभास का किरदार?
'बुज्जी और भैरव' में काशी का रहने वाला भैरव, है तो एक इंसान ही। मगर वो बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी है। वो किसी भी तरह कॉम्प्लेक्स का हिस्सा बनना चाहता है और इसीलिए वो भाड़े के गुंडे की तरह काम करता है। वो एक बाउंटी-हंटर है यानी शिकारी है। और काशी में वही अकेला नहीं है बल्कि और भी बहुत सारे किरदार हैं, जो बाउंटी हंटर हैं।