Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Pankaj Kapur Birthday: इंजीनियरिंग के टॉपर पंकज कपूर युवाओं के लिए एक्टिंग के टीचर, दो शादियों के लेकर रहे चर्चा में

पिछले कुछ सालों में एक्टिंग के लिए कुछ खास अभिनेता दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसमें एक नाम पंकज कपूर का भी है। आज वो अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन उनका एक्टर बनने का सपना आसान नहीं था। 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्में पंकज कपूर का कैसा रहा सफर, आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर एक झलक उनके अब तक की फिल्मों और टीवी शोज पर डालते हैं।

Pankaj Kapur Birthday: इंजीनियरिंग के टॉपर पंकज कपूर युवाओं के लिए एक्टिंग के टीचर, दो शादियों के लेकर रहे चर्चा में
Pankaj Kapur Birthday: इंजीनियरिंग के टॉपर पंकज कपूर युवाओं के लिए एक्टिंग के टीचर, दो शादियों के लेकर रहे चर्चा में

पिछले कुछ सालों में एक्टिंग के लिए कुछ खास अभिनेता दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसमें एक नाम पंकज कपूर का भी है। आज वो अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन उनका एक्टर बनने का सपना आसान नहीं था। 29 मई 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्में पंकज कपूर का कैसा रहा सफर, आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर एक झलक उनके अब तक की फिल्मों और टीवी शोज पर डालते हैं।

एक्टिंग के टीचर इंजीनियरिंग के थे टॉपर

पंकज कपूर बचपन से ही एक्टिंग को लेकर काफी शैकीन थे। स्कूल के दिनों से ही वो एक्टिंग और थियेटर में एक्टिव थे। लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पंकज जितने दमदार एक्टर है उतने ही होनहार छात्र भी रहे हैं। उन्होंने साल 1973 में इंजीनियरिंग के एग्जाम में टॉप किया था। लेकिन वो इंजीनियरिंग को छोड़कर अभिनय में आ गए। पंकज ने साल 1982 में 'श्याम बेनेगल' की फिल्म 'आरोहण' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' में नजर आए। इस फिल्म में एक्टर ने एक बेइमान बिल्डर तरनेजा का किरदार निभाया था, जो एक ऑफिसर का खून कर देता है। पंकज ने इस किरदार को बहुत अच्छे से पर्दे पर उतारा था। इसके बाद वह कई और फिल्मों में नजर आए।

'ऑफिस ऑफिस' में मुसद्दीलाल के मिली खास पहचान

पंकज कपूर के फैंस उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस को टीवी शो 'ऑफिस ऑफिस' के मुसद्दीलाल के किरदार को मानते हैं, जोकि आज भी उनके फैंस के बीच एक शानदार याद है। इस शो में उन्होंने अपने किरदार से ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर दिया था। 2001 के इस शो को कोरोना काल में 2020 में लॉकडाउन में फिर से टेलीकास्ट किया गया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद पंकज  'कमला की मौत',  'मकबूल' , 'धर्म' जैसी कई फिल्मों में नजर आए और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी शानदार किरदार निभाए है। 

शाहिद कपूर का पिता, दो शादी के लिए रहे चर्चा में

फिल्मों के साथ ही पंकज कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। पंकज कपूर ने दो शादियां की है। पहली शादी उन्होंने अभिनेत्री नीलिमा अजीम से और दूसरी शादी तलाकशुदा सुप्रिया पाठक से हुई। पंकज और नीलिमा एक बेटे शाहिद कपूर के माता-पिता बने थे। पंकज कपूर पहली शादी के 9 साल बाद ही साल 1984 में अलग हो गए। वहीं नीलिमा से अलग होने के बाद पंकज ने दूसरी शादी सुप्रिया पाठक और दोनों आज भी साथ हैं।