Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jigra बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई फेल, परेशान डायरेक्ट ने बताया सच, कहा- 'आलिया भट्ट ने तो...'

Why Alia Bhatt film Jigra fail On Box Office: आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) 'जिगरा ' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में इसके डायरेक्टर वसन बाला का कहना है कि उनकी वजह से यह खूबसूरत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई। 

Jigra बॉक्स ऑफिस पर क्यों हुई फेल, परेशान डायरेक्ट ने बताया सच, कहा- 'आलिया भट्ट ने तो...'

Why Alia Bhatt film Jigra fail On Box Office: आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) की फिल्म 'जिगरा'  11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलाज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज के बाद दर्शकों के बीच काफी उत्साह था। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई। अब इसके फ्लॉफ होने की जिम्मेदारी खुद इसके डायरेक्टर वसन बाला ने अपने कंधों पर ले ली है। उन्होंने फिल्म की असफलता के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।

आपको बता दें कि 'जिगरा' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस में बनी थी।इस फिल्म में आलिया लीड रोल में थी। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, युवराज विजान और मनोज पाहवा भी प्रमुख भूमिकाओं में काफी सही लगे। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। अब इसके फ्लॉप होन के पीछे का कारण बताते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने खुद इसके फ्लॉप होने की भी जिम्मेदारी ली।

पत्नी किरण खेर से अपना बच्चा न होने पर ये क्या बोल गए अनुपम खेर, कहा- 'अब मुझे खालीपन महसूस होता है' 

फीवर एफएम के साथ हाल ही में बातचीत में वसन बाला से आलिया भट्ट की सबसे कम बॉक्स ऑफिस ओपनर फिल्म जिगरा के बारे में पूछा गया। फिल्म निर्माता और  डायरेक्टर ने इस बात पर जोर देते हुए जवाब दिया कि आलिया भट्ट कई फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद हैं और जब वह किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर सकती थीं मगर उन्होंने 'जिगरा' को चुना। बाला ने फिल्म के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए स्वीकार किया कि आलिया ने अपनी पसंद से उन पर भरोसा जताया।

 उन्होंने बताया कि एक फिल्म निर्माता और डायरेक्टर के तौर पर यह उनका कर्तव्य है कि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें। इसके साथ ही इस बात पर विचार करें कि दर्शक क्यों दूर रहे। उन्होंने सुझाव दिया कि फिल्म में कुछ ऐसा था जो उन्हें इतना प्रभावित नहीं कर पाया कि वे थिएटर तक आ सकें। बाला ने कहा कि अगर कोई अभिनेता किसी प्रोजेक्ट के लिए अपना समय समर्पित करता है तो उसे सार्थक बनाना जरूरी है।

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

नेटिजन्स बताया 'घमंडी'

बता दें कि हाल ही में वासन बाला ने हॉलीवुड रिपोर्टर साथ बात करते हुए निर्देशक ने व्यक्त किया कि वह बॉक्स ऑफिस नंबरों को किसी फिल्म की सफलता का एकमात्र पैमाना नहीं मानते हैं। हालांकि उनकी आलोचना की गई और उन्हें काफी बुरा भला कहा गया। नेटिजन्स ने उनके जवाब को सुनकर उन्हें 'घमंडी' करार दिया।