बुखार में Paracetamol खाने वाले हो जाएं सावधान, 50 से ज्यादा दवाइयों का क्वालिटी टेस्ट, रिजल्ट उड़ा देगा होश
पैरासिटामोल के अलावा इन दवाओं में शामिल अन्य दवाएं जो ड्रग रेगुलेटर के गुणवत्ता परीक्षण में फेल रहीं, वे भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में शामिल हैं।
अगर आप भी पैरासिटामोल की गोलियां खाते हैं तो सावधान हो जाइए। भारत में दवाओं की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने पैरासिटामोल को ‘नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी’ घोषित किया है। CDSCO की ताजा मासिक ड्रग अलर्ट सूची में पैरासिटामोल समेत 53 ऐसी दवाएं शामिल हैं, जो इसके गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इसका मतलब है कि बाजार में उपलब्ध ये दवाएं घटिया गुणवत्ता की हैं। पैरासिटामोल के अलावा इन दवाओं में शामिल अन्य दवाएं जो ड्रग रेगुलेटर के गुणवत्ता परीक्षण में फेल रहीं, वे भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर दवाएं ज्यादातर भारतीय अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़िये - बेहद 'खतरनाक' है यह बीमारी, इन लोगों से बनाकर रखनी होगी दूरी, जानें पूरा मामला
ये दवाइयां टेस्ट में फेल
CDSCO हर महीने बाजार में उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता जांच के आधार पर मासिक दवा अलर्ट सूची जारी करता है। इस सूची में वे दवाएं शामिल हैं, जिनकी जांच राज्य औषधि अधिकारियों द्वारा मासिक सैंपलिंग के माध्यम से की जाती है और उसके परिणामों के आधार पर 'नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) अलर्ट' जारी किया जाता है। दवाओं की यह सैंपलिंग पहले से तय दुकानों से नहीं बल्कि रैंडम सेलेक्शन के आधार पर की जाती है।
कैसी दवाएं हुई हैं फेल
CDSCO के NSQ अलर्ट में फेल होने वाली दवाओं में विटामिन सी और डी3 टैबलेट शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटासिड पैन-डी, पैरासिटामोल टैबलेट आईपी 500 एमजी, डाइबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी कई पसंदीदा दवाएं शामिल हैं।
फेल हुई दवाओं की पूरी लिस्ट यहां क्लिक कर देखें।
इन कंपनियों की दवाएं हुई फेल
जिन कंपनियों के दवा के सैंपल फेल हुए हैं उनमें Hetero Drugs, Alkem Laboratories, Hindustan Antibiotics Limited (HAL), Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd, Meg Lifesciences, Pure & Cure Healthcare आदि शामिल हैं।
अगस्त में 156 दवाओं पर लगा था बैन
इससे पहले अगस्त में CDSCO ने भारतीय बाजारों में 156 दवा संयोजनों की बिक्री पर एक साथ बैन लगा दिया था। उस समय इन दवाओं को मानव स्वास्थ्य के लिए संभावित रूप से खतरनाक बताया गया था। इनमें बुखार, दर्द निवारक और एलर्जी आदि के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई लोकप्रिय दवाएं शामिल थीं। इस पर हंगामा अभी भी जारी है।