Madhya Pradesh: कांग्रेस के इस नेता की मुस्कान पर दीवानी है जनता, रैलियों में I LOVE YOU के नारे....
Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चलते दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला जारी है। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
MP Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चलते दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश आने का सिलसिला जारी है। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।वहीं कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मध्यप्रदेश के मंदसौर में आए और उनके नाम पर लगें I love ,i love सचिन पायलट I Love u के नारे!
सचिन पायलट 'आई लव यू' की जमकर गूंजे नारे
पायलट को लेकर मध्यप्रदेश के युवाओं में काफी क्रेज है। इस दौरान लोकसभा के कैम्पेन में युवाओं में पायलट की जमकर दीवानगी दिखने को मिलती हैं। जहां भी पायलट सभाओं के लिए गए, वहां 'सचिन पायलट आई लव यू' के जमकर नारे गूंजे। पायलट की एक मुस्कान को देखकर लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। जिसकी सियासत में खूब चर्चा रही।
सचिन पायलट पर मालवांचल की जिम्मेदारी
बता दें कि मालवांचल में 13 मई को मतदान होना है। यहां भाजपा मजबूत स्थिति में है. पिछले 20 साल से यहां भाजपा की सरकार है।उज्जैन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर है। जबकि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मालवांचल से आते हैं।इसलिए यहां भाजपा वर्चस्व है।