Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन

हरियाणा | नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं. इस शिविर में 17 शिकायतें रखीं गईं, जिन्हें संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया. 

नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन

हरियाणा | नूंह में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनीं. इस शिविर में 17 शिकायतें रखीं गईं, जिन्हें संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया. सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर प्रति कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों के लिए समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.

समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, सहायक आयुक्त अंडर ट्रैनिंग अनिरुद्ध यादव, एसडीएम विशाल के साथ डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने लघु सचिवालय के सभागार में लोगों की शिकायतें सुनीं. उन्होंने शिकायतकर्ताओं से संवाद करने के बाद मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतें के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि हर कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. इन शिविरों की प्रगति रिपोर्ट भी हर दिन सरकार को भेजी जायेगी. जिला के फिरोजपुर-झिरका उपमंडल में एसडीएम डॉ. चिनार चहल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त 2 शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए