Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सिक्किम में बाढ़ आपदा में लापता आर्मी हवलदार शहीद घोषित

सिक्किम में बाढ़ आपदा में 4 अक्टूबर 2023 को लापता हुए आर्मी हवलदार रंजीत सिकरवार का 8 महीने बाद भी सुराग नहीं लगने पर शहीद घोषित किया गया है.

सिक्किम में बाढ़ आपदा में लापता आर्मी हवलदार शहीद घोषित

सिक्किम में बाढ़ आपदा में 4 अक्टूबर 2023 को लापता हुए आर्मी हवलदार रंजीत सिकरवार का 8 महीने बाद भी सुराग नहीं लगने पर शहीद घोषित किया गया है. सोमवार को आर्मी के ऑफिसर और जवानों की टुकड़ी ने गांव इंछापुरा पहुंचकर शहीद रंजीत सिकरवार को भावभीनी विदाई दी. जिला कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई.

सिक्किम की तीस्ता नदी में 4 अक्टूबर 2023 की रात को अचानक बाढ़ आ गई थी. बाढ़ में कुछ जवानों के साथ रंजीत सिकरवार भी लापता हो गए थे. करीब 41 मिलिट्री की गाड़ियां भी पानी के तेज बहाव में बह गई थीं. बाढ़ आपदा में लापता होने के बाद रंजीत सिकरवार का सुराग नहीं लग पा रहा था. 8 महीने बाद मिलिट्री ने हवलदार रंजीत सिकरवार को शहीद घोषित किया है. सोमवार को आर्मी के ऑफिसर और सेना की टुकड़ी गांव पहुंची. जहां हवलदार रंजीत सिकरवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ भावभीनी विदाई दी गई. शहीद को विदाई देने के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान मौजूद रहे. 

शहीद के भाई कमल सिंह ने बताया कि वर्ष 2001 में सेना में भर्ती हुए थे. आर्मी में रहकर उन्होंने इमानदारी और जिम्मेदारी के साथ देश की सेवा की है. बाढ़ आपदा की घटना से पूर्व 22 साल तक आर्मी में नौकरी की थी. परिवार में पत्नी रेखा, बड़ा पुत्र अंकित सिकरवार और छोटा अंकेश सिकरवार हैं. 8 महीने बाद आर्मी ने शहीद का दर्जा दिया है. पत्नी रेखा और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने भी शहीद की शहादत को किया सलाम

ग्रामीणों ने भी शहीद रंजीत सिकरवार की शहादत को सलाम किया है. अंतिम विदाई की रस्म के दौरान ग्रामीणों द्वारा जब तक सूरज चांद रहेगा, रंजीत सिकरवार का नाम रहेगा के नारे लगाए.

कलेक्टर ने भी किया पुष्प चक्र अर्पित

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने भी शहीद के गांव पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित किया है. उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जो भी सुविधा और अनुदान दिया जाएगा. उसे सुगमता से दिलाया जाएगा. शहीद के परिवार के साथ प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार है.

रिपोर्ट - राहुल शर्मा