CM Yogi ने सोरेन सरकार के मंत्री को बता 'औरंगजेब', बोले 'इतिहास है गवाह जब भी बटें है, तब कटें हैंं'
सीएम योगी ने कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।
देश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी एक्टिव हैं। सीएम योगी मंगलवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना 'औरंगजेब' से कर दी।
सीएम योगी ने किसकी की औरंगजेब से तुलना
झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा, बल्कि सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना 'औरंगजेब' से कर दी। सीएम योगी ने कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा। इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर से 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराया।
बंटिये मत...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2024
अपनी ताकत का अहसास कराएंगे तो यह जो पत्थरबाज हैं,
आपके लिए झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करते हुए दिखाई देंगे... pic.twitter.com/cgLg0ads8I
झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को नष्ट किया था उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था, आलमगीर आलम, जिसके घर से नोटों की गड्डियां मिली थीं। ये पैसा झारखंड के गरीबों का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री के साथ-साथ नौकरों, रिश्तेदारों के घरों से भी कैश बरामद हुआ था। ये सब झारखंडवासियों का पैसा था। लूट का इससे घटिया स्तर और दूसरा कहीं नहीं देखा जा सकता।
ये भी पढ़ें उत्तर प्रदेश के मदरसों के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यूजीसी ही देगा डिग्री मान्यता का अधिकार
सीएम योगी बोले जब बटें है, तब कटें हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।