Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

29 जून से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने, अभी जान लीजिए कैसे पहुंचे बाबा अमरनाथ के दर्शन को

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि 29 जून से भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है. यह बर्फ का शिवलिंग 8 फीट ऊंचा बताया जा रहा है.

29 जून से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा बर्फानी, पहली तस्वीर आई सामने, अभी जान लीजिए कैसे पहुंचे बाबा अमरनाथ के दर्शन को

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि 29 जून से भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे. बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले में बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है. यह बर्फ का शिवलिंग 8 फीट ऊंचा बताया जा रहा है.

बता दें कि हर साल बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए हजारों की तादात में भक्त दर्शन के लिए यहां आते हैं. 29 जून से शुरू होकर यह यात्रा 29 अगस्त तक चलेगी. यानि यात्रा करीब 52 दिन चलने वाली है. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया भी जारी है. बता दें कि 13 साल से 70 साल की उम्र के भक्त अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.

ऑन लाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

15 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं. ऑनलाइन माध्यम के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं या मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना है तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है.

ये हैं रूट

• पहलगाम रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, इस रास्ते में खड़ी चढ़ाई नहीं है. पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है जो बेस कैंप से 16 किमी दूर है. इस जगह से ही चढ़ाई शुरू होती है. इसके बाद तीन किमी चढ़ाई के बाद यात्रा पिस्सू टॉप पहुंचती है. यहां से पैदल शाम तक यात्रा शेषनाग पहुंचती है. यहां तक का सफर करीब 9 किमी का है. इसके बाद अगले दिन शेषनाग से यात्रा पंचतरणी जाती हैं, यह जगह शेषनाग से 14 किमी है. पंचतरणी से गुफा केवल 6 किमी दूरी पर है.

• वक्त कम हो तो बालटाल रूट से जा सकते हैं. इसमें 14 किमी की चढ़ाई चढ़नी होती है. यहां खड़ी चढ़ाई है, रूट पर संकरे रास्ते और खतरनाक मोड़ हैं.

इस बार होंगी ये सुविधाएं
इस बार यात्रा में 6 लाख यात्रियों के आने की संभावना है. 
• रूट पर खानपान, रुकने और हेल्थ चेकअप के लिए व्यवस्था. 
• ऑक्सीजन बूथ, आइसीयू बेड, एक्स रे, सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था
• लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से लैस दो कैंप अस्पताल की तैयारियां.
• बालटाल से गुफा तक का 14 किमी रूट 7 से 12 फीट तक चौड़ा हुआ.
• यहां हेलिकॉप्टर की सर्विस भी उपलब्ध है।
• बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने 6 नवंबर 2023 को अमरनाथ गुफा तक गाड़ियों का काफिला पहुंचा दिया था। इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया था.
• बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने अमरनाथ की सड़क को संगम बेस कैंप से गुफा तक और बालटाल के माध्यम से संगम टॉप तक सड़क को चौड़ा कर दिया गया है
• 200 ICU बेड की व्यवस्था
• 100 ऑक्सीजन बूथ की व्यवस्था
• 5G नेटवर्क की सुविधा
• गुफा तक मोटर रोड का इंतजाम
यात्रा में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
• सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, RFID कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म साथ रखें.
• हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें.
• सांस वाला योग जैसे प्राणायाम और एक्सरसाइज करें.
• ऊनी कपड़े, रेनकोट, ट्रैकिंग स्टिक, पानी बॉटल और जरूरी दवाओं का बैग साथ रखें.