Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Viral Video: राइड कैसिंल की तो गुस्सा गया ड्राइवर, युवती को जड़ा थप्पड़, बोला- गैस तेरे बा...

Ola auto driver arrested for assault viral video: बैंगलुरू में एक युवती को ऑटो बुकिंग कैंसिल करना भारी पड़ गया। जब गुस्साए ड्राइवर ने थप्पड़ मारकर अभद्रता की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

Viral Video: राइड कैसिंल की तो गुस्सा गया ड्राइवर, युवती को जड़ा थप्पड़, बोला- गैस तेरे बा...

Viral Video: ओला-उबर का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। वहीं अगर मूड बदल जाए तो बुकिंग भी कैंसल कर दी जाती है लेकिन इसी बीच कर्नाटक के बैंगलुरू से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती को ऑटो बुकिंग कैंसिल करना भारी पड़ गया। राइड कैंसिल होने से गुस्साए ड्राइवर ने तैश में आकर युवती को थप्पड़ जड़ दिया और अभद्रता की। पीड़िता ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। जानकारी के अनुसार, युवती को कही जाना था लेकिन ऑटो के लेट होने पर बुकिंग कैंसिल कर दी। इससे नाराज होकर ड्राइवर बदतमीजी पर उतर आया और मारपीट करने लगा। पीड़िता ने अपना साथ हुई इस भयावह घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। 

ये भी पढ़ें- तो क्या हो गया गिल का सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप, रियाग पराग की क्रश के साथ दिखे शुभमन, सबकुछ जाने सिर्फ एक क्लिक में

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मगदी रोड पुलिस स्टेशन के पास है। जहां पीड़िता ने सहेली के साथ ओला ऑटो बुक किया था लेकिन ऑटो के समय पर न पहुंचने पर उसने राइड कैंसिल कर दी। वह अपनी दोस्त के साथ लोकल ऑटो में बैठ गई। इसी दौरान ओला ड्राइवर उसके ऑटो की पीछा लगा और उसे ऑटो के अंदर रोककर अभद्रता करने के साथ मारपीट भी करता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और उन्होंने युवती के साथ मारपीट करने वाले आरोपी ड्राइवर मुथुराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

ओला के रिएक्शन से नाराज पीड़िता

वहीं इस बारे में पीड़िता ने लिखा कि-मैंने ओला कंपनी के खिलाफ ओला में शिकायत की थी। हालांकि, मुझे कोई भी जवाब नहीं मिली। ये वाकई निराश करने वाला है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ओला कस्टर केयर की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली। इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं वायरल रहे वीडियो पर नेटिजन्स की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं,उन्होंने ओला के कार्रवाई न करने पर सवाल खड़े किये हैं।