Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Chardham Yatra 2024: आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, गंगोत्री और केदारनाथ पहुंचे कई हजार तीर्थयात्री

Kedarnath: केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं। मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि अभी भी पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है।

Chardham Yatra 2024: आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, गंगोत्री और केदारनाथ पहुंचे कई हजार तीर्थयात्री

Kedarnath: केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया हैं। मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक केदारनाथ में 16 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि अभी भी पैदल रास्ते पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे गौरीकुंड में मां गौरी माई मंदिर में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी शिव शंकर लिंग ने बाबा केदार का अभिषेक कर मां गौरी के साथ आरती उतारी।

चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कैसे बुक करें?

हेलीकॉप्टर टिकट केवल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है। कोई अन्य वेबसाइट हेली टिकट बुक करने के लिए अधिकृत नहीं है। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा करने वालों के लिए एक तरफ के किराये के तौर पर गुप्तकाशी से 7750, फाटा से 4720 और सिरसी से 4680 रुपये देने होंगे।

रोज कितने यात्री दर्शन कर सकते हैं?

तीर्थयात्रियों की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से तय की गई है। दैनिक सीमा बद्रीनाथ के लिए 15,000, केदारनाथ के लिए 12,000, गंगोत्री के लिए 7,000 और यमुनोत्री के लिए 4,000 है। यह नियम सरकार द्वारा भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए जारी किए गए हैं

कैसे जाएं केदारनाथ ?

अगर आप ट्रेन से केदारनाथ जाते हैं तो ट्रेन की सुविधा सिर्फ हरिद्वार तक है। वहां से आपको सड़क मार्ग से जाना पड़ेगा। फ्लाइट सेवा से आते हैं तो दिल्ली से देहरादून आना होगा फिर यहां से टैक्सी लेनी होगी। वहीं सड़क मार्ग से दिल्ली से आना चाहते हैं तो  हरिद्वार से रूद्रप्रयाग और फिर रूद्रप्रयाग से केदारनाथ जाना होगा।