Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘बेटियों ने की ओलिंपिक की शुभ शुरूआत’, मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन ने दी बधाई

जयपुर ब्यूरो: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में मनु भाकर को कास्य मेडल जीतने में बधाई और शुभकामनाएं दी. 

‘बेटियों ने की ओलिंपिक की शुभ शुरूआत’, मनु भाकर के मेडल जीतने के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन ने दी बधाई

मंत्री राज्यवर्धन ने मानु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि ओलिंपिक खेल के दूसरे दिन ही पदक जितना भारत के शुभ संकेत है. उन्होंने आगे अपने संदेश में कहा कि मानु भाकर के पदक जीतने के बाद वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए होंगे. मेडल के जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों में एक पॉजिविटी डेवलप हुई होगी. इसका फायदा भारत को आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

राठौर ने आगे कहा कि इस ओलिंपिक की शुरूआत हमारी बेटियों ने की है. वूमन पावर ने की है, यह भी देश के लिए एक शुभ संकेत है. इसलिए मैं ओलिंपिक में जाने वाले सभी खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद नहीं पूरी विश्वास है कि भारतीय खिलाड़ी इस बार पेरिस ओलिंपिक में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का नाम रोशन करेंगे. 

12 साल बाद शूटिंग में भारत को मिला मेडल

 मनु भाकर ने शूटिंग में कास्य पदक जीतकर भारत के 12 साल के सूखे को खत्म कर दिया है. भारत ने शूटिंग में आखिरी बार मेडल साल 2012 के ओलिंपिक में जीता था. यह शूटिंग में अब तक का भारत का पांचवां मेडल है.

2004 में राज्यवर्धन सिंह ने जीता था सिल्वर मेडल 

मानु भाकर से पहले राज्यवर्धन ने साल 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्र ने साल 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.