Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड एग्जाम में वेद लोहाटी बने टॉपर , 360 में से 355 अंक किए हासिल

JEE Advanced Result 2024 Live: IIT मद्रास ने 09 जून को सुबह 10 बजे जईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के रहने वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक ला कर ऑल इंडिया रैक 1 हासिल की है. 

JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड एग्जाम में वेद लोहाटी बने टॉपर , 360 में से 355 अंक किए हासिल

JEE Advanced Result 2024 Live: IIT मद्रास ने 09 जून को सुबह 10 बजे जईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इंदौर के रहने वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक ला कर ऑल इंडिया रैक 1 हासिल की है. 

मद्रास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान  (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित  कर दिया है. इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वेद को जेईई एडवांस्ड में 360 में से 355 तक मिले है. वे साल से कोटा में रहे कर कोचिंग में इसकी तैयारी कर रहे है. वेद ने 2024 में जेईई मेन में 300 में से 295 अंक लाकर ऑल इंडिया 119 रैंक हासिल की थी. जिन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड का एग्जाम दिया है. वद आईआईटी मद्रास की आधिकारिक वेवसाइड  jeeadv.ac.in जाकर रिजल्ट देख सकते है. 

कौन है टॉपर वेद लोहाटी ?

वेद लोहादी मूलरूप से एमपी के इंदौर के रहने वाले है. वेद की मां हाउस वाइफ है और पिता  योगेश लाहोटी रिलायंस जियो में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं. वेद बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर रहता था. उन्होंने क्लास 10 में 98.6 फीसदी और 12 में 87.6 फीसदी अंक हासिल किए. बचपन से ही वेद को तार्किक जवाब पाने में विश्वास रखते थे. बचपन में अगर किसी वि।य में नंबर कम आ जाए तो दादा के साथ स्कूल जा कर नंबर कम होने की वजह टीचर से पूछते थे. उनके नाना आरसी सोमानी रिटायर्ड इंजीनियर हैं.

7 साल से कोट में रहकर कर रहे तैयारी 

वेद बचपन से ही कोटा में पड़कर जेईई एग्जाम की तैयारी करना चाहते थे. उन्होंने ये सपना क्लास 6 में देखा था. इसके बाद क्लास 10 के एग्जाम के बाद इनका ये सपना सच हुआ और वह कोटा में पढ़ने आ गए. वेद ने 7 साल कोटा में रहकर प्रतिस्पर्धा को समझा और खूब लगन से पढ़ाई की.

मैथ्स पढ़ना है खूब पसंद

वेद का सबसे मनपसंद सब्जेक्ट मैथ्स है. उनको मैथ्स के सवाल हल करना बहुत अच्छा लगता है. वेद ने कभी भी अपनी 8 घंटो की नींद के साथ समझौता नहीं किया. वह अपने रूटीन को गंभीरता से फॉलो करते है. इसके अलावा वेद को शतरंज और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. लेकिन उन्होंने कभी भी स्कूल और जिला स्तरीय टीम में हिस्सा नहीं लिया. 

मां और नाना ने दिया पूरा साथ  

 वेद के लिए उसकी मां जया लाहौटी और उसके नाना आर. सी. सोमानी रियल मोटिवेशन हैं, जब भी किसी परेशानी में वह होता है तो इनसे बात करता है और उनकी बात मानते हुए आगे बढ़ जाता है. अपने होम टाउन इंदौर में रहने के दौरान हर बात के लिए नाना के साथ रहता था तो कोटा में पढ़ाई के दौरान मम्मी ने पूरा साथ दिया.