Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मुंबई कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Mumbai Businessman Burdered in China: मुंबई के एक मोबाइल कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मुंबई कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Mumbai Businessman Burdered in China: मुंबई के भीनमाल के एक मोबाइल कारोबारी की चीन में अपहरण के बाद हत्या करने का मामला समाने आया है।मृतक का शव भारत लाने के लिए परिजन दिल्ली स्थित क्षेत्रीय सांसद लुंबाराम चौधरी के निवास से विदेश मंत्रालय के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया में जुटे हुए हैं।

चीन में अज्ञात लोगों ने किया युवक का अपहरण

इस मामले में पूर्व पार्षद मोहनलाल माली ने बताया कि उसका छोटा भाई नरसाराम माली स्थानीय भागलभीम मार्ग पर स्थित कृषि बेरे पर रहता है। नरसाराम का बेटा सतीश कुमार करीब दो सालों से मुंबई में मोबाईल का कारोबार करता था।सतीश कुमार चीन से माल खरीदकर मुंबई में होलसेल में दुकानदारों को बेचता था।इसलिए महीने या दो महीने में उसका चीन आना जाना रहता था।इसी महीने वह चीन गया था। जहां बाते 21 जून को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर रूपयो की मांग की थी।

अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से की थी पैसों की मांग

जानकारी के मुताबिक 24 जून तक सतीशकुमार का मोबाईल फोन ऑन था और घरवालों को उसके अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं द्वारा रूपयो की मांग करना बता रहा था।24 जून को उसके भाई के मोबाईल पर सूचना दी गई की सतीशकुमार नाम के युवक की चीन के गुआगंजो सिटी में बॉडी मिली है।सूचना पर सतीशकुमार के तीन रिश्तेदार चीन जाने के दिल्ली पहुंच गए। जहां सांसद लुंबाराम चौधरी से उनके निवास पर मुलाकात कर घटना के संबंध मे अवगत करवाया।

सांसद ने की पीड़ित परिजनों की मदद

सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनो रिश्तेदारों को चीन का वीजा आवेदन करवाकर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र मेल कर चीन जाने का वीजा और बॉडी भारत लाने के लिए कानूनी प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है।मोहनलाल माली ने बताया कि सतीशकुमार के अपहरण और हत्या में चीन के साथ साथ कुछ भारतीय लोगो की मिलीभगत की शंका है। घटना की सूचना के बाद घर पर मातम छाया हुआ है।

रिपोर्ट- टी आर परिहार