Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

तीसरी बार NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, मोदी बोले ‘NDA एक आर्गेनिक अलायंस है’

दिल्ली ब्यूरो, नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाल में हुई. जहां बीजेपी और सहयोगी पार्टियों के सभी सांसद पहुंचे और सर्वसम्मति के साथ नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना.  

तीसरी बार NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, मोदी बोले ‘NDA एक आर्गेनिक अलायंस है’

नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाल में हुई. जहां बीजेपी के और सहयोगी पार्टी के सभी सांसद पहुंचे. बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद बीजेपी के नेताओं और सहयोगी दल ने सर्वसम्मति के साथ प्रास्ताव को पास किया. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार एनडीए दल के नेता चुने गए.

नरेंद्र मोदी ने संदसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा  एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है. जो साथी विजयी होकर आए हैं, वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं. मेरा बहुत सौभाग्य है. एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया है और इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं. 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वस का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धव्यवाद करूं, उतना कम है.

NDA एक आर्गेनिक अलायंस है

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए में अपना पराया जैसा कुछ नही है. इसी वजह से हम जनता का विश्वास जीत बाते हैं. हमने 2024 में जिस टीम भावना से ग्रास रूट लेवल तक काम किया है. उसी काम ने हमें ऑरगेनिक गठबंधन का सामर्थ दिया है. एक दूसरे का सहयोग किया है. हर किसी ने यही सोचा जहां कम वहां हम. ये हर कार्यकर्ता ने जी करके दिखाया है. तभी तो जीत आती है. साथियों कभी कभी मैं कह सकता हूं कि हमारा दस साल का अनुभव कि भारत के हर क्षेत्र और हर नागरिक का जो एसप्रेशन्स हैं, और नेशनल एसप्रेशन्स का एक अटूट नाता होना चाहिए. इसके बीच से हवा तक ना गुजर सके इतना जुड़ाव होना चाहिए. 

NDA  गुड गवर्ननेंस का पर्यायवाची

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने हमेशा गुड गवर्नेंस दिया है. एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस एक पर्यायवाची बन गया है. हम सबके केंद्र बिंदू में गरीब का कल्याण केंद्रस्त रहा है. औऱ देश ने एनडीए के गरीब कल्याण के गुड गवर्नेंस के दस साल को देखा है. मैं कह सकता हूं देश ने इसे जिया भी है. जनता जनार्दन ने सरकार क्या होती है, सरकार क्यों होती सरकार किसके लिए होती सरकार कैसे काम करती है, इसको पहली बार अनुभव किया है. वर्ना जनता और सरकारों के बीच खाई की व्यवस्था बनी हुई थी. हमने उसे पाट दिया है. हमने सबके प्रयास का मंत्र देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए चरितार्थ करके देखा है. 

एनडीए सरकार में अगले दस साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ, समान्य मानवी के जीवन में से खासकर मध्यम और उच्च मध्यमवर्ग के जीवन में से सरकार की दखल जितनी कम हो उतनी लोकतंत्र की मजबूती है. 

पूरे तौर पर हर दिन साथ रहेंगे- नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार  ने कहा,'10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पूरे देश की सेवा है. पूरा भरोसा है, जो कुछ भी बचा है अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. जो भी राज्य का है, हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे. मैंने देखा है कि इधर-उधर कुछ लोग जीत गए हैं. अगली बार जो आएंगे तो सब हार जाएंगे. नीतीश ने आगे कहा कि उनलोगों (विपक्ष) ने आजतक कोई काम नहीं किया है. देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का सब काम हो ही जाएगा.'

मोदी देशके लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है- नायडू

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,'हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की. इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा हुआ. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.'