Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, नए पैटर्न से होगा एग्जाम

Announcement of New Dates of UGC NET Exam: यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है। एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है।

यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, नए पैटर्न से होगा एग्जाम

Announcement of New Dates of UGC NET Exam: UGC NET जून 2024 की परीक्षा अब जल्द ही दोबरा आयोजित की जाएगी। NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी और बताया कि परीक्षा 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2024 के बीच देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दी थी। जिसके बाद अब एक बार फिर परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है।

पेपर लीक मामले में रद्द हुई थी परीक्षा

UGC को परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से कुछ इनपुट मिले थे। इनमें बताया गया था कि 18 जून को आयोजित हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। बता दें की ये परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई गई थी। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द करके दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया था। परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है।

11 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 देशभर के 317 शहरों में 1205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसमें 11,21,225 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 18 जून को आयोजित नेट की परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी। एनटीए ने एक ही दिन में सभी 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।