Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Odisha New CM: कौन हैं मोहन चरण मांझी, कल लेंगे के सीएम पद की शपथ

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में मंगलवार को मोहन चरण मांझी को नेता चुना गया. वह बुधवार शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. 

Odisha New CM: कौन हैं मोहन चरण मांझी, कल लेंगे के सीएम पद की शपथ

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में मंगलवार को मोहन चरण मांझी को नेता चुना गया. वह बुधवार शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. मोहन चरण मांझी ओडिशा की क्योंझर सीट से विधायक चुन कर आये है. 

ओडिशा के बीजेपी के विधायकों ने मोहन चरण मांझी को अपना नेता चुन लिया है. बुधवार शाम पांच दो डिप्टी सीएमों के साथ सीएम पद की शपथ लेंगे. केवी सिंह देव और प्रवती परिदा डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे. मोहन चरण मांझी ओडिशा की क्योंझर सीट से जीत हासिल की हैं. उन्हें 87,815 वोट मिले, जबकि नीना 76,238 वोटों पर ही सिमट गईं. 

चार बार के विधायक हैं मोहन चरण मांझी

मोहन चरण मांझी का जन्म 6 जनवरी 1972 को ओडिशा के क्योंझर जिले में हुआ था. उन्होंने अपना पहला चुनाव क्योंझर सीट से लड़ा था. वह यहां से चार बार विधायक बन चुके है.चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.97 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उन्होंने 95.58 लाख रुपए उधार ले रखे हैं. ओडिशा के नए सीएम ने ग्रेजुएशन किया है.       

2021 में अज्ञात हमलावरों ने किया था हमला  

ओडिशा विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक रहे मोहन चरण माझी की कार के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने साल 2021 में क्योंझर जिले में बम फेकं थे. जिसमें बाल-बाल बच गए थे. ये धमाका क्योंझर कस्बा थानांतर्गत मंडुआ इलाके में तब हुआ था जब बीजेपी विधायक श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेकर घर लौट रहे थे. माझी ने FIR दर् राते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों पर दो देसी बम फेंकने का आरोप लगाया था. उन्होंने उस समय की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी के स्थानीय नेताओं पर हमल कराने के आरोप लगाए थे.

     

तेज तर्रार आदिवासी नेता की छवि

मोहन चरण मांझी की छवि राज्य में एक तेज तर्रार आदिवासी नेता के रूप में है. वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता है. चार बार से विधायक होने की वजह से उन्हें शासन का भी अच्छा ज्ञान है. 2023 में सत्र के दौरान माझी पर आरोप लगा कि उन्होंने स्पीकर के पोडियम पर दाल फेंकी थी. उनको सस्पेंड कर इसकी सजा दी थी. उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने दाल भेंट की थी.