Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

18वीं लोकसभा के पहले दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिलाई इमरजेंसी की याद, 25 जून को बताया कभी न भूलने वाला दिवस

First day of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा का पहला दिन आज यानी की 24 जून से शुरू हो चुका है। नये सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को इमरजेंसी की याद दिलाई और 25 जून को कभी न भूलने वाला दिवस बताया।

 

First day of 18th Lok Sabha:18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो चुका है। संसद के पहले दिन पीएम मोदी समेत नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। वहीं नये सत्र से पहले पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। जिसमें पीएम मोदी ने विपक्षों पर जोरदार हमला बोला।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिलाई इमेरजेंसी की याद

नये सत्र की शुरूआत से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस को इमेरजेंसी के दिनों की याद दिलाई और कहा की “कल 25 जून हैं। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था।“