Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

काम की खबर: SBI ने लॉन्च किया नया FASTag डिजाइन, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल

 SBI FASTag New Design: SBI ने अपने FASTag का एक नया डिजाइन लॉन्च किया है, जो वाहन की कैटेगरी को आसानी से पहचानने और टोल भुगतान को तेज़ करने में मदद करेगा। सके साथ ही बैंक ने MTS कार्ड भी लॉन्च किया है, जिससे मेट्रो, रेल और अन्य ट्रांजिट सेवाओं के लिए ऑफ़लाइन भुगतान किया जा सकेगा। जानिए FASTag से जुड़े नए नियमों के बारे में। 

काम की खबर: SBI ने लॉन्च किया नया FASTag डिजाइन, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल

इंडियन स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फास्टटैग (FASTag) का एक नया डिजाइन लॉन्च किया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों के लिए ट्रेवल टाइम कम करना है। बैंक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा हि, वाहन कैटेगिरी VC-04 सीरीज में नया डिजाइन लाया गया है, जो एडवांस्ड व्हीकल की पहचान कर उनमें टोल कलेक्शन की क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही कहा, नया डिजाइन कार, जीप, वैन के लिए लॉन्च किया गया है। जो टोल ऑपरेटर्स की मदद करेगा और वह आसानी से इसे पहचान सकते हैं। वहीं मौजूदा वक्त में ये डिजाइन, ट्रक आदि पर लगाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें- आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! 5 सालों के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता

कैसे काम करेगा SBI FASTag का नया डिजाइन

SBI का कहना है, नया डिजाइन वाहनों की कैटेगिरी बताने में यूजफुल साबित होगा। ये डिजाइन टोल कर्मचारी गलत कैटिगिरी के वाहनों के खिलाफ भी शिकायत करने और इकोसिस्टम गलत चार्ज करने के मामलों को कम करने में मदद करेगा। वहीं इसकी मदद से गलत कैटेगिरी में  वाहन की पकड़ जाएंगे तो इसे परेशानी से बचने के लिए लोगों में सही कैटेगिरी फास्टटैग खरीदने की आदत में सुधार होगा।  न्यू डिजाइन के साथ बैंक ने देश का पहला MTS कार्ड, MTS रुपे, NCMC Prepaid Card लॉन्च किय। जिसके जरिए NCMC-Enabled Transit Projects मेट्रो, रेल, बसों, फेरी, टोल और पार्किंग के लिए ऑफलाइन भुगतान किया जा सकेगा। 

FASTag से जुड़े नये नियम

बता दें, बीते 1 अगस्त को FASTag से जुड़े नये नियम लागू किये गए थे। जब कार खरीदने के 90 दिनों के भी भीतर FASTag नंबर पर गाड़ी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया था। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जताा है। इसके बाद 30 दिनों का अतिरिक्त वक्त दिया जाता है। अगर इन 30 दिनों में भी नंबर अपडेट नहीं किया गया तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।