Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी से हाल बेहाल, अब लोगों को करना पड़ रहा मानसून का इंतजार, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत 6 राज्यों में हालत खराब

देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, तापमान इस कदर बढ़ रहा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. 

गर्मी से हाल बेहाल, अब लोगों को करना पड़ रहा मानसून का इंतजार, दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत 6 राज्यों में हालत खराब

देश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है, तापमान इस कदर बढ़ रहा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. हालत ये है कि घर से निकलते ही लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहता है.

वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले पांच दिन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश में हालत और खराब हो सकती है, इन राज्यों में लगातार हीट वेव का खतरा है. विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति अभी बनी रहेगी.

उत्तर भारत में चल रहीं गर्म हवाएं
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हीट वेव का अलर्ट है. दिल्ली में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, यूपी बिहार में भी अभी भीषण गर्मी बनी रहेगी. विभाग ने जानकारी दी है कि यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा.

यूपी में 45 डिग्री से ज्यादा बढ़ेगा पारा
यूपी के कई जिले इस वक्त गर्म हवाओं के थपेड़े झेल रहे हैं. कई जिलों में पारा इस वक्त  45 डिग्री से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.यूपी में सबसे गर्म प्रयागराज रहा, यहां पारा 47.1 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं वाराणसी में 45.3, बागपत 45, फुरसतगंज में 45.2, फतेहपुर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ में अधिकतम पारा 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाली 22 जून तक यूपी में मानसून एंट्री करेगा.

राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल
राजस्थान में भी इस वक्त गर्मी काफी ज्यादा है. चुरू जिले में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 45 डिग्री, फतेहपुर और बीकानेर में 44.8, पिलानी में 44.7, संगरिया में 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाने के साथ बिजली और तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं.