Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

तो क्या घायल घोड़े पर दांव लगाएं बाबर आजम, बना रहे मेगा प्लान, आने वाला रोहित के शेरों का तूफान ?

वैसे तो हर क्रिकेट फैन को इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच का काफी इंतजार होता है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप में कर रही है कहीं न कहीं अब सवाल उठने लगे हैं. 

तो क्या घायल घोड़े पर दांव लगाएं बाबर आजम, बना रहे मेगा प्लान, आने वाला रोहित के शेरों का तूफान ?

वैसे तो हर क्रिकेट फैन को इंडिया पाकिस्तान के बीच मैच का काफी इंतजार होता है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम टी-20 वर्ल्ड कप में कर रही है कहीं न कहीं अब सवाल उठने लगे हैं.

वापसी का रास्ता क्या ?
पाकिस्तान अपना पिछला मैच USA से हारी. इसके बाद पाकिस्तान टीम और बाबर आजम को काफी ट्रोल किया गया. वहीं अब उनकी टीम पर सुपर-8 से पहले ही लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि अब बाबर आजम की कोशिश है कि वो एक तीर से दो निशाना साधें. यानी कि भारतीय टीम को हराएं और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दें. इसीलिए बाबर पूरी तरीके से जोरदार तैयारी में भी जुटे हैं. भारत के खिलाफ वो अपने अनुभवी लेकिन चोटिल खिलाड़ी इमाद वसीम को उतारने की तैयारी में हैं. बाबर आजम का कहना है कि भारत के खिलाफ इमाज को किसी भी कीमत पर खेलना होगा.आ

जम का आया रिप्लेसमेंट
लेकिन अगर इस मैच के बाद इमाद अनफिट साबित हो जाते हैं तो बाबर के पास प्लान बी भी है. उनकी जगह बाबर पाकिस्तानी खिलाड़ी मेहरान मुमताज को उतार सकते हैं. वहीं दूसरी ओर कई मैचों में फ्लॉप आजम खान को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह पर सायम अयूब को चुना गया है.
पाकिस्तान अगर भारत से हार गया तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना तय है. वहीं उसके पास दो मुकाबले तो हैं लेकिन इसमें वह इनमें 4 अंक से ज्यादा नहीं हासिल कर सकता. वहीं अमेरिका पहले से 4 पॉइंट के साथ ग्रुप में टॉप पर है. अमेरिका का अगला मुकाबला भारत और आयलैंड से है. अगर वो एक भी मैच जीत जाता है तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा.