Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जम्मू-कश्मीर में थम नहीं रहीं आतंकी वारदातें, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या की गई

जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार एक ओर अमन और खुशहाल जीवन की बात कर रहा है. ऐसे में चुनाव के वक्त एक ऐसी घटना घटती है. जिसने जम्मू-कश्मीर के हालात पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं और यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई ऐसी ही दहशत भरी वारदातें होती रही हैं.

जम्मू-कश्मीर में थम नहीं रहीं आतंकी वारदातें, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या की गई

जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार एक ओर अमन और खुशहाल जीवन की बात कर रहा है. ऐसे में चुनाव के वक्त एक ऐसी घटना घटती है. जिसने जम्मू-कश्मीर के हालात पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं और यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई ऐसी ही दहशत भरी वारदातें होती रही हैं.

 

J&K में दहशतगर्दों के हमलों में आई तेजी !

जम्मू-कश्मीर में आए दिन होने वाले आतंकी हमले बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं. पिछले कई महीनों में जम्मू-कश्मीर कई आतंकी हमलों का गवाह बन चुका है. जिसके बाद अब एक और ताजा आतंकी हमला इन कयासों पर कील ठोंकता हुआ दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के ठीक दो दिन पहले एक ही दिन में दो आतंकी देखने को मिले. जिसने इलाके में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है.

बैक टू बैक दो आतंकवादी हमले

जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो जगह आतंकी हमले हुए. पहली घटना अनंतनाग के पहलगाम के पास एक ओपन टूरिस्ट कैंप में हुई. यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट कपल को गोली मार दी. कपल राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. दोनो पति-पत्नी रिसॉर्ट में रुके हुए थे. महिला का नाम फराह और उसके पति का नाम तबरेज बताया जा रहा है. हमले में पति को सिर में गोली लगी और पति को सिर में गोली लगी है. वहीं, पत्नी फराह को सीने और कंधे पर चोट आई और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही. मामले पर पुलिस कुछ कार्रवाई करती और एक्शन लेती इसी बीच एक और घटना पेश आ गई.

पहली घटना के कुछ देर बाद ही शोपियां के हीरपोरा में रात करीब 10.30 बजे एक और हमला पेश आया. आतंकियों ने लोकल भाजपा नेता ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी. हमले के बाद ऐजाज अहमद को फौरन आनन फानन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. ऐजाज अहमद BJP नेता और पूर्व सरपंच थे. फिलहाल घटना को लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही हमले को लेकर ऐजाज अहमद शेख के रिश्तेदार इरफान अहमद शेख का बयान भी सामने आया है.

घाटी में घूम रहे मौत के सौदागर !

जम्मू कश्मीर में ये आतंकी हमला ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ है. अक्सर ऐसे हमले देखने और सुनने में आते रहते हैं. हम अगर ज्यादा पुराने आंकड़ों पर ना जाएं तो भी साल 2024 में ही आधा दर्जन के करीब हमले देखने को मिले हैं.

7 फरवरी को पुंछ में पंजाब के दो लोगों की हत्या हुई.

8 अप्रैल को शोपियां में दिल्ली के ड्राइवर को मारी गई गोली.

17 अप्रैल को बिहार के शंकर शाह की गोली मारकर हत्या.

22 अप्रैल को राजौरी में सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई.

4 मई को पुंछ में एयरफोर्स​ जवानों पर हमला हुआ.

18 मई को डबल आतंकवादी हमले में BJP नेता की हत्या.

घाटी में नफरत फैलाने की साजिश ?

इन घटनाओं को लेकर खूफिया एजेंसियों की मानें तो बताया जा रहा है कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई साजिश है. माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है. वहीं आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं.

कौन हैं आतंकियों के निशाने पर ?

गैर-मुस्लिम लोग, खासकर कश्मीरी पंडित.

बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय निकाय में चुने गए लोग.

जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान और अधिकारी.

दूसरे राज्यों से कश्मीर आकर काम करने वाले लोग.

आतंकवादियों ने एक घंटे के अंतराल के बाद दो हमले किए. जिसमें शोपियां जिले में एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई और अनंतनाग जिले में एक पर्यटक जोड़े को घायल कर दिया. ये दोनों हमले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार समाप्त होने के दिन हुए. ऐसे में ये पाकिस्तान की साजिश है या फिर प्रशासनिक विफलता. यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जिस तरह 370 हटने के बाद से घाटी में लगातार हमलों का सिलसिला जारी है. उससे शांति बहाली के वादों पर प्रश्न चिन्ह जरूर खड़े हो रहे हैं.