Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

तारे में होगा विस्फोट, नजारा देखने के लिये नहीं पड़ेगी दूरबीन की जरूरत, 80 साल में एक बार होती है ऐसी घटना

Star Will Explode in Space: अंतरिक्ष में एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। और खास बात ये है की इस नजारे को देखने के लिये आपतो दूरबीन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

तारे में होगा विस्फोट, नजारा देखने के लिये नहीं पड़ेगी दूरबीन की जरूरत, 80 साल में एक बार होती है ऐसी घटना

Star Will Explode in Space: अंतरिक्ष में एक सफेद छोटे तारे में विस्फोट होने की संभावना है।इस दौरान आसमान का नजारा काफी अद्भुत दिखेगा। नासा के मुताबिक कई दशकों में होने वाले नोवा विस्फोट का समय अब करीब आ चुका है। दिलचस्प यह है कि इस घटना को इंसान अपनी आंखों से देख सकेंगे। इस नजारे को देखने के लिए किसी दूरबीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। नासा के मुताबिक ये नजारा सितंबर महीने में देखने को मिलेगा।

80 सालों में एक बार दिखता है ऐसा नजारा

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तरह का विस्फोट हर 80 साल में सिर्फ एक बार होता है। यह अंतिम बार 1946 में हुआ था। IISIR मोहाली और एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के प्रफेसर टी. वी. वेंक्टेशवरन के अनुसार, यह एक तरह के डबल स्टार हैं। जिसमें एक छोटा तारा और एक बड़ा तारा है। छोटा तारा लगातार बड़े तारे से मैटर लेता रहता है। जिससे छोटे तारे में प्रेशर बढ़ता है और एक समय में उसमें दोहरी ताकतों की वजह से विस्फोट हो जाता है। इससे इस तरह समझना होगा कि जैसे एक बर्तन में आप पानी भर दें और उसे गर्म करते रहें। एक समय बाद भाप के दबाव की वजह से पानी बाहर आने लगेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार की पूरी संभावना है कि टी कोरोना बोरेसिल विस्फोट के लिए तैयार हो रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार, विस्फोट के समय इसकी चमक दस हजार गुना बढ़ जाती है और यह लाखों मील दूर से देखा जा सकता है।