Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL में पक्की है 'विराट' जीत, लेकिन क्या साथ देगी धोनी की 'किस्मत', आंकड़े दे रहे गजब की गवाही !

शनिवार का दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन प्ले-ऑफ के लिए टीम फाइनल होगा। महेंद्र सिंह धोनी के फैंस सीएसके को प्ले-ऑफ में देखना चाहते हैं, थाला का ये आखिरी सीजन हो सकता है, तो वहीं 18 मई का दिन किंग कोहली के लिए लकी है। साथ ही इस महाजंग पर बारिश की पूरी संभावना है। 

IPL में पक्की है 'विराट' जीत, लेकिन क्या साथ देगी धोनी की 'किस्मत', आंकड़े दे रहे गजब की गवाही !
IPL में पक्की है 'विराट' जीत, लेकिन क्या साथ देगी धोनी की 'किस्मत', आंकड़े दे रहे गजब की गवाही !

शनिवार का दिन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन प्ले-ऑफ के लिए टीम फाइनल होगा। महेंद्र सिंह धोनी के फैंस सीएसके को प्ले-ऑफ में देखना चाहते हैं, थाला का ये आखिरी सीजन हो सकता है, तो वहीं 18 मई का दिन किंग कोहली के लिए लकी है। साथ ही इस महाजंग पर बारिश की पूरी संभावना है। 

RCB के लिए लकी है 18 मई
आईपीएल इतिहास में 18 मई आरसीबी की टीम के लिए काफी लकी रहा है, जोकि सीएसके लिए बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में दर्शकों को रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है। 

18 तारीख को विराट ने लगाए हैं 2 शतक
जैसा कि हम जानते हैं कि विराट कोहली की जर्सी के नंबर 18 है, 18 मई को विराट भूखे शेर की तरह विरोधी टीमों पर टूटते नजर आते हैं। 18 मई 2016 को विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में 113 रन बनाए थे। तो वहीं 18 मई 2023 में हैदराबाद के खिलाफ विराट ने शतक लगाया था, हालांकि आरसीबी वो मैच हार गई थी। 

18 मई के दिन किंग कोहली के आंकड़े
18 मई 2013, कोहली 56* (29) बनाम सीएसके (RCB 24 रन से जीता)
18 मई 2014, कोहली 27 (29) बनाम सीएसके (RCB 5 विकेट से जीता)
18 मई 2016, कोहली 113 (50) बनाम पंजाब (RCB 84 रन से जीता)
18 मई 2023, कोहली 100 (63) बनाम हैदराबाद (RCB 8 विकेट से जीता)

महाजंग पर तूफान का साया
मीडिआ रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मई को दिन के दौरान 73% बारिश होने की संभावना है, जोकि शाम 6 बजे के आसपास 80% तक हो सकती है। लगातार बारिश से खेल छोटा होने की संभावना है जिससे घरेलू टीम के लिए चीजें और मुश्किल हो सकती हैं। आईपीएल के नियमों के अनुसार, सबसे छोटा खेल पांच ओवर का हो सकता है जो रात 10:56 बजे तक शुरू हो सकता है।

बारिश से हुआ मैच रद्द, तो कौन पहुंचेगा प्ले-ऑफ में
सीएसके और आरसीबी के मैच में बारिश का भी अंदेशा है। नियम कहता है कि अगर मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीम को एक-एक अंक दिया जाएगा। चेन्नई के पास पहले ही 13 मैच में 14 अंक हैं और वो प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं, विराट की आरसीबी 13 मैच में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है। आगर बारिश के चलते मैच नही हुआ, तो अंक मिलने से विराट की टीम के पास 14 मैच में 13 अंक होंगे। वहीं, चेन्नई के पास 14 मैच में 15 अंक हो जाएंगे और चेन्नई का प्लेऑफ में जाने का सपना बना रहेगा।