क्या है सरकार की NPS 'वात्सल्य' स्कीम योजना,10 हजार इंवेस्ट करने पर मिलेंगे 63 साल रूपये
NPS 'Vatsalya' Scheme: मोदी सरकार ने देश के बजट में NPS 'वात्सल्य' स्कीम योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार की पेंशन योजना है। इस स्कीम में लंबी अवधि तक निवेश किया जाता है।
NPS 'Vatsalya' Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश किया। इसमें उन्होंने नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत एक और योजना एनपीएस वात्सल्य का ऐलान किया है। एनपीएस वात्सल्य के तहत अब आप अपने नाबालिग बच्चे के के नाम पर भी एनपीएस अकाउंट खोलकर उसमें पैसा डाल सकेंगे।
क्या है NPS वात्सल्य योजना
NPS वात्सल्य मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) का एक विस्तार है। इसे केंद्र सरकार ने व्यक्तियों को उनके रिटायरमेंट के दौरान मिलने वाली फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए शुरू किया है. अब एनपीएस वात्सल्य के साथ, सरकार इसमें नाबालिगों को भी शामिल कर रही है। इससे बच्चों को आर्थिक सुरक्षा दी जा सकेगी।
कैसे काम करेगी नेशनल पेंशन सिस्टम योजना ?
NPS वात्सल्य को बच्चों के बड़े होने पर उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी एन्श्योर करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम में माता-पिता बच्चों की ओर से निवेश कर सकते हैं। बालिग होने पर अकाउंट रेगुलर NPS में बदल जाएगा।बच्चे के 18 साल के होने पर इस स्कीम को नॉन-NPS स्कीम में भी बदला जा सकता है। रेगुलर NPS स्कीम रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है। ज्यादा रिटर्न के लिए NPS कॉन्ट्रीब्यूशन को स्टॉक और बॉन्ड जैसे बाजार से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्ट किया जाता है।
कैसे खुलवाएं NPS अकाउंट?
- सबसे पहले नेशनल पेंशन सिस्टम की वेबसाइट https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और रजिस्टर विथ आधार कार्ड पर क्लिक करें।
- आधार नंबर डालने के बाद OTP जेनरेट करें और सबमिट कर वेरिफाई करें।
- अब आपका डेटा खुद फिल हो जाएगा। कुछ जानकारियां आपको खुद भरनी पड़ेगी।
- अब स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर अपलोड करें। अब भुगतान करते ही आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा।