Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे, कांग्रेस और नेपाल से क्या था कनेक्शन, देखें इस रिपोर्ट में

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन बुधवार को हो गया. वो 70 साल की थी. लंबे समय से बिमार होने की वजह वह दिल्ली एम्स में भर्ती थी.

कौन थीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे, कांग्रेस और नेपाल से क्या था कनेक्शन, देखें इस रिपोर्ट में

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन बुधवार को हो गया. वो 70 साल की थी. लंबे समय से बिमार होने की वजह वह दिल्ली एम्स में भर्ती थी. उन्होंने बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरूवार को सुबह 11 बजे ग्वालियर में किया जाएगा.

माधवी राजे का पहला नाम किरण राज लक्ष्मी था. वो नेपाल के शाही परिवार की सदस्य थीं. ग्वालियर के महाराज और कांग्रेस की केंद्र सरकार में मंत्री रहे माधव राव सिंधिया से उनकी की शादी 8 मई 1966 को हुई थी. माधवी राजे से विवाह करने के लिए माधव राव सिंधिया ग्वालियर से अपनी बारात ट्रेन के जरिए दिल्ली लेकर गए थे. माधव राव सिंधिया के लिए कई राजघरानों से रिश्ते आए थे, लेकिन उनको माधवी राजे भा गई थीं. ग्वालियर राजघराने की बहू बनने के बाद परंपरा के अनुसार उनका नाम किरण राज लक्ष्मी से माधवी राजे कर दिया गया था. राजमाता विजयराजे सिंधिया उनकी सास थीं. विजयराजे सिंधिया के निधन के बाद माधवी राजे को ग्वालियर राजघराने का राजमाता बनाया गया था.

नेपाल से कनेक्शन

माधवी राजे नेपाल के शाही परिवार की सदस्य थी. उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे. राणा वंश के मुखिया भी रहे थे. 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था.