Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन है स्वाति मालीवाल, तलाक से लेकर मारपीट मामले तक कई बार रहीं सुर्खियों में, मारपीट मामले में एक्स पति ने क्या कहा ?

स्वाति मालिवाल फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। कारण है उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ मेंबर विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। ऐसे में लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते है, मारपीट के मुद्दे को लेकर उनके पूर्व पति ने क्या कहा है? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं...

कौन है स्वाति मालीवाल, तलाक से लेकर मारपीट मामले तक कई बार रहीं सुर्खियों में, मारपीट मामले में एक्स पति ने क्या कहा ?
कौन है स्वाति मालीवाल?

स्वाति मालिवाल फिर से एक बार सुर्खियों में हैं। कारण है उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ मेंबर विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। ऐसे में लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते है, मारपीट के मुद्दे को लेकर उनके पूर्व पति ने क्या कहा है? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं...

कौन हैं स्वाति मालिवाल?

आम आदमी पार्टी की सांसद का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को यूपी के गाजियाबाद में हुआ था। उनके पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर और मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा से आईटी ग्रेजुएट स्वाति मालिवाल केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ परिवर्तन NGO से जुड़ीं। इसके साथ ही वो इंडिया अंगेस्ट करप्शन आंदोलन की सबसे कम उम्र की मेंबर भी रहीं।

पारिवारिक जीवन की बात करें, तो स्वाति ने आप नेता नवीन जयहिंद से शादी की थी, लेकिन फरवरी 2020 में तलाक हो गया। उन्होंने दिल्ली के सीएम के सलाहकार के तौर पर भी काम किया है। साल 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनीं और जनवरी 2024 में आप ने उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाया। राज्यसभा चुनाव के लिए जनवरी 2024 में दाखिल चुनावी हलफनामे में स्वाति ने बताया कि उनके पास 24 लाख इनकम है।

कौन हैं नवीन जयहिंद?

स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में नवीन जयहिंद का नाम भी चर्चा में आया है, स्वाति मालीवाल के पूर्व पति का कहना है कि स्वाति मालीवाल झांसी की रानी है, वो मर्दानी हैं औऱ किसी से डर नहीं सकती, उन्हें सामने आना चाहिए।

आपको बता दें, नवीन जयहिंद हरियाणा के रहने वाले हैं और जाट समुदाय से आते हैं। फिलहाल नवीन जयहिंद किसी पार्टी के नेता नहीं हैं। भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलें थीं।

कब रही सुर्खियों में ?

स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग के साथ काम कर चुकी है। महिलाओं के हक से जुड़ा मुद्दा होता है, तो स्वाति मालीवाल सपोर्ट में नजर आती हैं। हाल ही में दिल्ली में साक्षी मलिक और बाकी स्पोर्ट्स पर्सन के प्रदर्शन के दौरान भी वो उनके सपोर्ट में नजर आई थीं।