Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मई के महीने में दोगुनी हुई थोक महंगाई दर, पिछले 15 महीनों का टूटा रिकार्ड

देश में मई महीने के थोक महंगाई के आंकड़े सामने आ गए है. जिसमें थोक महंगाई की दर बढ़ कर दो गुनी हो गई है.जो पिछले 15 महीनों में सबसे ज्यादा है. जिसका असर हमें रिटेल महंगाई दर में देखने को मिल सकता है. 

मई के महीने में दोगुनी हुई थोक महंगाई दर, पिछले 15 महीनों का टूटा रिकार्ड

देश में मई महीने के थोक महंगाई के आंकड़े सामने आ गए है. जिसमें थोक महंगाई की दर बढ़ कर दो गुनी हो गई है.जो पिछले 15 महीनों में सबसे ज्यादा है. जिसका असर हमें रिटेल महंगाई दर में देखने को मिल सकता है. 

भारत में थोक बाजार की मंहगाई (WPI Inflation) के आंकड़े सामने आ गए हैं. मई में थोक महंगाई दर 2.61 फीसदी रही है. जो पिछले अप्रैल के मुकाबले में 2 गुना से ज्यादा है. अप्रैल में थोक महंगाई दर 1.26 फीसदी थी. इसका असर हमें आने वाले समय में रिटेल मार्केट में देखने को मिल सकता है. जो पिछले 15 महीने में सबसे ज्यादा है. पिछले साल मई में थोक महंगाई दर शून्य से भी नीचे थी. ये -3.61 रही थी. अब आगे देखना होगा की आरबाआई इसको लेकर क्या फैसला लेगा. 

सबसे ज्यादा महंगी हुई सब्जियां 

 शुक्रवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने डब्ल्यूपीआई इंफ्लेशन के मई के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा इजाफा सब्जियों की थोक रेट में हुआ है. जिसका सीधा असर आम इंसान के जेब में पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक मई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 9.82 प्रतिशत रही है, जबकि अप्रैल में यह 7.74 प्रतिशत थी. सबसे ज्यादा महंगाई दालों की कीमतों में देखी गई है. दालों की महंगाई दर मई में 21.95 प्रतिशत रही है. ब्जियों की महंगाई दर मई के महीने में 32.42% रही है. अप्रैल में ये आंकड़ा 23.60 प्रतिशत था. प्याज की महंगाई दर मई में 58.05 प्रतिशत और आलू की महंगाई दर 64.05 प्रतिशत रही है. 

ईंधन और बिजली के दामों पर भी इजाफा

मई के महीने में पेट्रौल, डीजल और बिजली के दामों में भी इजाफा देखने को मिला है. मई के महीने में बिजली और ईंधन सेक्टर की थोक महंगाई दर 1.36 फीसदी रही. वहीं, मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में महंगाई की दर 0.78 प्रतिशत रही है. लेकिन वहीं भारत की रिटेल महंगाई दर इसके उलट रही. मई में रिटेल महंगाई दर 4.75 प्रतिशत पर आ गई. जो एक साल के अंदर सबसे कम है.