Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

‘मुझे नहीं देख पाओगे...’ विराट कोहली ने रिटायरमेंट की बात करके फैंस के बीच मचाई खलबली

आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को खेलना है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरबीसी को जीतना ही है। इस मैच से पहले बेंगलुरु में आरसीबी का रॉयल गाला डिनर आयोजित किया गया और पूर्व कप्तान कोहली से उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसपर उनके जवाब ने उनके फैंस को काफी इमोशनल कर किया है।

‘मुझे नहीं देख पाओगे...’ विराट कोहली ने रिटायरमेंट की बात करके फैंस के बीच मचाई खलबली
विराट कोहली ने रिटायरमेंट की बात करके फैंस के बीच मचाई खलबली

ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली जब रन बनाना शुरु करते हैं, तो वो फैंस को छोड़ दीजिए, स्पोर्ट्स क्रिटिक्स को भी याद नहीं रहता कि किंग कोहली 35 साल के हैं। इनकी फिटनेस और विश्व के सबसे बेस्ट गेंदबाज के सामने भी कठिन शॉट आसानी से लगाने का उनका अंदाज साबित कर देता है कि ऐज इज जस्ट अ नंबर

खैर, आईपीएल 2024 के प्ले-ऑफ के मैच लगभग खत्म होने की कगार पर है, हर मैच प्ले-ऑफ की लास्ट की टीम्स को डिसाइड करेगी। लेकिन यहां पर आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को खेलना है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरबीसी को जीतना ही है। इस मैच से पहले बेंगलुरु में आरसीबी का रॉयल गाला डिनर आयोजित किया गया और पूर्व कप्तान कोहली से उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल पूछा गया था। जिसपर उनके जवाब ने उनके फैंस को काफी इमोशनल कर किया है।

मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा

विराट कोहली ने कहा, 'यह काफी स‍िंपल है, मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी होने के नाते हमारे करियर की एक एंड डेट होती है, मैं यह सोचकर अपना करियर समाप्त नहीं करना चाहता कि 'ओह, अब आगे उस विशेष दिन क्या होगा? मैं हमेशा एक सतत गत‍ि से नहीं चल पाऊंगा। इसलिए मैं अपने पीछे कोई अधूरा काम छोड़कर नहीं जाऊंगा, ना ही कोई पछतावा करना चाहता हूं 

किंग कोहली संन्यास से पहले लेंगे एक लंबा ब्रेक

विराट कोहली ने इस दौरान एक संकेत दिया कि क्रिकेट से संन्यास से पहले एक लंबा ब्रेक लेंगे। विराट कोहली इससे पहले अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर अक्सर चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा- एक बार जब मेरा काम (क्रिकेट सफर) पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे (मुस्कुराते हुए)। इसलिए जब तक मैं खेल रहा हूं, तब तक मैं अपना सबकुछ देना चाहता हूं, यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाए रखती है।

आपको बता दें, विराट कोहली आईपीएल 2024 की13 पारियों में 155.16 की स्ट्राइक रेट और 66.10 की एवरेज से 661 रन बनाए हैं। जिसमें कोहली के नाम पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसी के साथ ही RCB वर्तमान में 13 मैचों में 12 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। आखिरी मैच 18 मई को सीएसके के खिलाफ है।