Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Eid-ul-Adha 2024 Mehndi Designs : ईद के इस मौके पर अपने हाथों पर सजाइए ये सुंदर-सुंदर गल्फ मेहंदी डिजाइंस

इस्लाम के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद उल अजहा आने वाला है. लोगों ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. घर- आंगन सजाने से लेकर पूरे परिवार की चाहे सजावट हो या फिर खुद का मेकओवर त्योहार के मौके होते ही खास हैं. वैसे अगर आप अपने हाथों पर सुंदर- सुदंर मेहंदी लगाने की सोंच रही हैं तो आपको ये गल्फ डिजाइन वाली मेंहदी एक बार जरूर देखनी चाहिए.

Eid-ul-Adha 2024 Mehndi Designs : ईद के इस मौके पर अपने हाथों पर सजाइए ये सुंदर-सुंदर गल्फ मेहंदी डिजाइंस

इस्लाम के प्रमुख त्योहारों में से एक ईद उल अजहा आने वाला है. लोगों ने जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. घर- आंगन सजाने से लेकर पूरे परिवार की चाहे सजावट हो या फिर खुद का मेकओवर त्योहार के मौके होते ही खास हैं. वैसे अगर आप अपने हाथों पर सुंदर- सुदंर मेहंदी लगाने की सोंच रही हैं तो आपको ये गल्फ डिजाइन वाली मेंहदी एक बार जरूर देखनी चाहिए.

बोल्‍ड मेहंदी

गल्‍फ मेहंदी डिजाइन में चौड़ी या बोल्ड मेहंदी डिजाइन काफी फेमस हैं. इस तरह की डिजाइन में आपको फूल, पत्‍ती, बेल, लताएं मेहंदी की डिजाइन हाथों में देखने को मिलती हैं. ये डिजाइन देखने में भी काफी खूबसूरत लगती है और लगाने में समय भी काफी कम लगता है.

जाल, झूमर, पच्चीकारी

जाल,झूमर, पच्चीकारी आप इन्हें भी अपनी मेहंदी की डिजाइन में ट्राय कर सकते हैं. इस तरह की आकृतियां इस्लामिक आर्किटेक्‍ट और इंटीरियर में भी देखी जाती हैं.

अरेबिक पैटर्न

आप अरेबिक मेहंदी पैटर्न भी लगा सकती हैं. इस डिजाइन में बहुत सारी आकृतियां होती हैं. इसमें आप छोटी और बारीक मेहंदी डिजाइन बनाकर इसे और खूबसूरत लुक दे सकती हैं.

मंडला और पच्चीकारी

मेहंदी में मंडला के साथ पच्चीकारी डिजाइन का मिश्रण भी काफी गजब का लगता है. मेहंदी डिजाइन हाथों के फ्रंट साइड में लगाते हैं, भरा-भरा और खूबसूरत लुक काफी अच्छा लगता है.

जाल वाली मेहंदी

आप जाल मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं. जाल की बहुत सारी डिजाइंस हैं. इसमें बोल्‍ड जाल डिजाइन और मोटे महीन जाल डिजाइंस हाथों में खूबसूरत लगते हैं.

पैचेस मेहंदी

कई तरह के पैचेस जैसे कफीफ पैचेस, सिमिट्रिकल पैचेस, मोटिफ पैचेस को मेहंदी डिजाइंस में आप ट्राय कर सकते हैं. पैच के किनारों को किसी भी तरह की अन्‍य डिजाइंस बनाकर कवर कर सकते हैं.