Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Eid Ul Adha 2024: कब मनाई जाएगी बकरीद? 16 या 17 जून?

कब मनाई जाएगी बकरीद? लोगों में इस बात को लेकर असमंजस है कि आखिर बकरीद 16 जून को मनाई जाएगी या 17 जून को मनाई जाएगी.

Eid Ul Adha 2024: कब मनाई जाएगी बकरीद? 16 या 17 जून?

मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक बकरीद का हर किसी को इंतजार है. लेकिन बकरीद किस तारीख को मनाई जाएगी इसको लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लोगों में इस बात को लेकर असमंजस है कि आखिर बकरीद 16 जून को मनाई जाएगी या 17 जून को मनाई जाएगी.

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के बारहवें महीने जिल-हिज्जा के दसवें दिन ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाता है. जिसे 'बकरीद' भी कहा जाता है. परंपरा के अनुसार बकरीद के दिन कुर्बानी का विशेष महत्व है.

कब मनाई जाएगी बकरीद ?
इस बार 7 जून को माह-ए-जिलहिज्जा की शुरुआत हुई थी. इसी दिन जिल-हिज्जा का चांद देखा गया था. माह-ए-जिलहिज्जा के दसवें दिन 17 जून सोमवार को भारत में ईद उल अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी. भारत के साथ ही पाकिस्तान, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, होंगकोंड और ब्रूनेई में भी 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी.

16 जून को कहां मनेगी 
वहीं 16 जून को सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सीरिया, ईराक और जोरडन में बकरीद मनाई जाएगी.