Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पढ़ाई छोड़ की शेयर मार्केट में एंट्री, DMart के ओनर Radhakishan Damani की सक्सेस स्टोरी! Left studies and entered stock

राजस्थान जन्मे Radhakishan Damani आज युवाओं के लिए आदर्श हैं। लेकिन सफलता हासिल करने का उनका सफर आसान नहीं था। जानिए क्या है उनके संघर्ष की कहानी....

पढ़ाई छोड़ की शेयर मार्केट में एंट्री,  DMart के ओनर Radhakishan Damani की सक्सेस स्टोरी! Left studies and entered stock

राधाकिशन दमानी आज बिजनेस वर्ल्ड का फेमस नाम हैं। राजस्थान के मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत तब की थी, जब वो पूरे परिवार के साथ मुंबई में एक कमरे के अपार्टमेंट में रहते थे। लेकिन आज उनके पास देश के सबसे महंगे घरों में एक बंगला है। डीमार्ट वन-स्टॉप सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन है, जो पहली बार मुंबई के पवई में शुरू हुआ था। ये देश की बड़ी कंपनियों में से एक है। देश भर में डीमार्ट के 300 से ज्यादा स्टोर हैं।

2002 में की थी D-Mart की शुरुआत

राधाकिशन दमानी वैसे को किसी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन भारत के दिग्गज कारोबारियों और निवेशकों में से एक राधाकिशन दमानी फोर्ब्स रिचेस्ट इंडियंस 2023 की लिस्ट में 8वें नंबर पर रहे थे। उनकी सफलता की कहानी दलाल स्ट्रीट से होकर उद्यम की दुनिया में दाखिल होती है। साल 1980-90 के दशक में राधाकिशन दमानी ने भारतीय शेयर मार्केट में एक निवेशक के रूप में पहचान बनाई थी। राधाकिशन दमानी ने साल 2002 में रिटेल स्टोर डीमार्ट (D-Mart) की शुरुआत की थी। हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022-23 में  राधाकिशन दमानी ने डीमार्ट के जरिए 1492 रुपये का नेट प्रॉफिट कमाने को लेकर सुर्खियों में थे। 

ये भी पढ़ें सिर्फ 20 साल में हो गई शादी, फिर 40 की उम्र में 8000 का लोन लेकर शौक को बनाया हुनर और खड़ी कर ली 800 करोड़ की कंपनी!

राकेश झुनझुनवाला को मानते अपना गुरु

साल 1954 में राजस्थान के बीकानेर के मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में निवेशक के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था। उनका संघर्ष रंग लाया और वो आज देश के सबसे बड़े निवेशक के रूप में फेमस हैं। दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला राधाकिशन दमानी को अपना गुरु मानते थे। राधाकिशन दमानी को बचपन से ही अकाउंटिंग की पढ़ाई में रूचि थी। इसलिए उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया था। उनकी तीन बेटियां हैं। 

जब एक खरीदा सबसे महंगा घर

जैसा कि हमने आपको बताया कि राजस्थान के मारवाड़ी परिवार में जन्में राधाकिशन दमानी ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शुरुआत तब की थी, जब वो पूरे परिवार के साथ मुंबई में एक कमरे के अपार्टमेंट में रहते थे। राधाकिशन दमानी अपनी निवेश फर्म, ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के जरिए पोर्टफोलियो मैनजमेंट भी करते हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 16.7 अरब डॉलर है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था, जोकि देश के सबसे महंगे बंगलों में से एक है। 

स्टॉक ब्रोकर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत

आज डीमार्ट का नाम पूरे देश में काफी फेमस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीमार्ट का मार्केट कैप मौजूदा समय में 2,26,640 करोड़ रुपये है। लेकिन इस कारोबार में आने से पहले दमानी एक स्टॉक ब्रोकर थे। राधाकिशन दमानी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टॉक ब्रोकर के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ में आ गया कि अगर उन्हें बाजार से पैसा कमाना है, तो इस बिजनेस में उतरना होगा। जिसके बाद उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में स्टॉक ट्रेडिंग शुरू कर दी। उन्होंने अपने स्टॉक ट्रेडिंग की प्रैक्टिस से जबरदस्त मुनाफा कमाया। वो बाजार के अलग-अलग उतार-चढ़ाव का इस्तेमाल कर मुनाफा कमाने में विश्वास रखते थे। 

सादा जीवन उच्च विचार

जब राधाकिशन दमानी को दलाल स्ट्रीट में सफलता मिल गई, तब उन्होंने साल 2001 में शेयर मार्केट से अलग हटकर रिटेल इंडस्ट्रीज में प्रवेश किया। उन्होंने डीमार्ट सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट चेन लॉन्च की। डीमार्ट की खासियत है कि इसके स्टोर्स पर सालभर ऑफर रहता है। लेकिन इसके बावजूद कंपनी तगड़ा मुनाफा कमाती है। इसके पीछे राधाकिशन दमानी का एक आइडिया काम करता है। कंपनी ने कभी भी किराए पर डीमार्ट के स्टोर नहीं खोले हैं। इसके अलावा इसके स्टोर्स पर बेहद ही लिमिटेड ब्रॉन्ड्स के प्रोडक्ट्स मिलते हैं। इसके पीछे कंपनी का मानना है कि कम ब्रॉन्ड्स से ग्राहक कंफ्यूज नहीं होते हैं। राधाकिशन दमानी के बारे में कहा जा सकता है कि सादा जीवन उच्च विचार, दरअसल, वो अरबपति होने के बाद भी हमेशा सफेद कपड़े पहनना, चमक-दमक से दूर रहना पसंद करते हैं। बीते दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई। मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा।