Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सीकर में मिलावट की आशंका पर 22 किलो गरम मसाला जब्त,‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ मिशन के तहत कार्रवाई

सीकर में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य वस्तुओं की जांच का कार्य लगातार जारी है।

सीकर में मिलावट की आशंका पर 22 किलो गरम मसाला जब्त,‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ मिशन के तहत कार्रवाई

सीकर में शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य वस्तओं की जांच का कार्य लगातार जारी है। मसालों के सैम्पलों में मिलावट पाए जाने के बाद सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में कार्रवाई कर मसालों के सैम्पल लिए सैम्पल्स को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन प्रतिष्ठानों से लिये गये सैंपल

सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को सेटर प्वाइंट सीकर से एवरेस्ट ब्राण्ड के साही पनीर मसाला, किचन किंग मसाला, उमा ट्रेडीविजन प्राइवेट लिमिटेड के यहां से एमडीएच के चंकी चाट मसाला, बनवारीलाल सक्षम कुमार बिदावतजी का के यहां से मीट मसाला, साढाणी ब्रादर्श के यहां से रामदेव ब्रांड के गरम मसाला, जलजीरा का सैम्पल लिया गया। वहीं मिलावट की आशंका पर 22 किलोग्राम गर्म मसालों का जब्त किया गया।