Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान, वोटिंग में श्रीगंगानगर सबसे आगे और करौली सबसे पीछे

 Lok Sabha Election Voting Phase 1: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों में मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 22.59 फीसदी मतदान हुआ है. श्रीगंगानगर सीट में सबसे ज्यादा 27.70 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं करौली सीट में मतदान की रफ्तार धीमी पड़ी है. यहां सबसे कम 18.74 फीसदी वोट पड़े है.

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर  सुबह 11 बजे तक 22.59 फीसदी मतदान, वोटिंग में श्रीगंगानगर सबसे आगे और करौली सबसे पीछे

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. 4 घंटों में राजस्थान में 22.59 फीसदी मतदान हुआ है. श्रीगंगानगर सीट में सबसे ज्यादा 27.70 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं करौली सीट में मतदान की रफ्तार धीमी पड़ी है. यहां सबसे कम 18.74 फीसदी वोट पड़े है. 

 

सुबह 11 बेज तक वोटिंग  

लोकसभा सीट मतदान 
श्रीगंगानगर 27.70%
बीकानेर 21.50%
चूरू 24.56%
झुंझुनूं 18.91%
जयपुर 26.48%
जयपुर ग्रामीण 22.02%
सीकर 20.97%
नागौर 22.13%
दौसा 20.88%
अलवर 24.58%
भरतपुर 20.93%
करौली 18.74%