Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

9000 खातों में गलती से आए 34 हजार रूपये, बैंक ने खातों को किया फ्रिज, फिर शुरू हुआ भ्रष्ट्राचार का बड़ा खेल

Rajasthan News: राजस्थान के झिलवाड़ा जिले में एक बैक के 9 हजार खातों में गलती से 34 हजार रूपये की राशि जमा हो गई. जिसके बाद बैंक ने सभी खातों को फ्रिज कर दिया. फिर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल शुरू हुआ.

9000 खातों में गलती से आए 34 हजार रूपये, बैंक ने खातों को किया फ्रिज, फिर शुरू हुआ भ्रष्ट्राचार का बड़ा खेल

राजस्थान के झालवाड़ा जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 9000 हजार में खातों में गलती से 34 हजार रूपये की राशि आ जाती है. ये सरकारी राशि बताई जा रही है. जिसके बाद बैंक प्रबंधक ने सभी 9000 खातों को फ्रिज कर दिया. जिसके बाद यहां से एक बड़े भ्रष्ट्राचार के खेल की शुरूआत होती है. बैंक प्रबंधन द्वारा खाताधारकों से 8000 रूपये की रिश्वत लेकर फ्रीज किए अकाउंट को बैंक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से दोबारा चालू किया जाता है. जिसके बाद खाता धारक पूरा पैसा बैंक से निकाल लेते है. 

मामले सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने इसके जांच के आदेश दिए है. साथ ही टोंक, जयपुर, अलवर और नागौर सहित 7 जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर मामले में जानकारी मांगी है. जहां से इन खातों में पैसा आया था.

जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

भ्रष्टाचार का मामला सामने के बाद जिला कलेक्टर ने मामले के जांच के आदेश दे दिए है. जिला कलेक्टर ने बताया कि मामले में बैंक द्वारा पहले खातों को फ्रिज करना और 8000 रूपये रिश्वत लेकर फिर से शुरू करने का मामले सामने आया है. इसके साथ सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि एक साथ इतने खातों में ये राशि कहां से आई. इसको लेकर भी अन्य जिला कलेक्टरों को पत्र लिख कर जानकारी मांगी जा रही है. 

मार्च में आए थे बैंक खातों में पैसे      

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 9000 खातों में 28-29 मार्च को पैसे आए थे. जिसके बाद 2 अप्रैल को बैक प्रबंधन ने सभी खाते फ्रिज कर दिए थे. जिसके बाद खाता धारकों के फोन में पैसे आने का मैसेज आया और वह पैसे निकालने बैक पहुंच गए. जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने धारकों से रिश्वत लेकर खातो को दोबारा चालू कर दिया. 15 मई तक भ्रष्टाचार का ये खेल चलता रहा. करीब 2500 खातों से पैसे निकाल गए. 15 मई को जिला कलेक्टर की तरफ से बैंक को पत्र मिला कि पैसे गलती से खातों में आ गया था.

बैंक की टीम कर रही जांच

बैंक के लीड मैनेजर ने बताया कि बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जो शिकायत मिली है. उसकी जांच की जा रही है तथा पैसा कहां से आया इसको लेकर भी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रबंधन के विरुद्ध बैंक की टीम भी जांच कर रही है तथा प्रशासनिक जांच भी करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा.   

जिला कलेक्टर को मिली शिकायत

जिला कलेक्ट को जन सुनवाई में बैक बीसी और मैनेजर के खिलाफ शिकायत मिली है. लोगों ने कहा कि है कि लंबे समय से इसी तरह से गरीबों का पैसा खाने का खेल बैंक में चल रहा है. लोगों ने बैंक मैनेजर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कर्रवाई की मांग की है.