Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पाँच साल की मासूम के पेट से निकला बालों का गुच्छा, 40 मिनट तक चला ऑपरेशन

डूँगरपुर। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में पांच साल की मासूम बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकला. यह बालों का गुच्छा बच्ची के पेट से लेकर आंतो तक फैला हुआ था.

पाँच साल की मासूम के पेट से निकला बालों का गुच्छा, 40 मिनट तक चला ऑपरेशन

राजस्थान के डूंगरपुर से एक अनोखा मामला निकल कर सामने आया है. जहां मेजिकल कॉलेज में 9 डॉक्टरों की टीम ने पांच साल की बच्ची के पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकला. बालों गुच्छा बच्ची के पेट से आंतो तक फैला हुआ था. नौ डॉक्टरों के टीम ने 40 मिनट तक ऑपरेशन कर बालों के गुच्छे को बाहर निकाला. ऑपरेशन के बाद बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल की रात के समय खडगदा गांव की एक 5 साल की बच्ची को लेकर उसके माता पिता अस्पताल पहुंचे. जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ  सुषमा यादव ने बच्ची की जांच की. माता पिता ने बताया की बच्ची को भूख नहीं लगती है। पेट में सूजन है और खाने पीने में तकलीफ होती है. डॉक्टर ने बच्ची के जांच करवाई जिसमें बच्ची के पेट में बालो का गुच्छा होने का पता लगा. इस पर बच्ची को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया. बच्ची की तबियत ठीक होने के बाद ऑपरेशन करना तय किया.

डॉ सुषमा ने बताया कि बाल खाने की आदत खासकर यूथ महिलाओं में होती है. छोटे बच्चों में ये आदत बहुत कम होती है. इसे ट्राइकोबेजार बीमारी कहते है. जिससे खुद के बाल खाते है. इसके बाद पेट में ये बाल गुच्छे की तरह जमा हो जाते है.।इससे खाने पीने की क्षमता खत्म जो जाती है. 

रिपोर्ट- सादिक़ अली