Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सफाईकर्मी को घूस लेने के आरोप में पकड़ा, कैश भी हुआ बरामद

जयपुर के हेरीटेज में तैनात सफाईकर्मी आशा कंडारा को घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है।

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सफाईकर्मी को घूस लेने के आरोप में पकड़ा, कैश भी हुआ बरामद

जयपुर के हेरीटेज में तैनात सफाईकर्मी आशा कंडारा को घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं साथ में उके बेटे और एक अन्य को भी एसीबी द्वारा अरेस्ट किया गया है आरोप है कि आशा कंडारा सफाई कर्मियों की भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से रिश्वत लेती हैंएसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस बारे में जानकारी दी है।

आरोपियों के पास से कैश भी बरामद

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सूचना मिली थी कि आशा कंडारा, उनका बेटा ऋषभ और दलाल योगेंद्र, सफाईकर्मियों की भर्ती के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं सूचना के आधार पर पाली के बर इलाके से आशा कंडारा के बेटे ऋषभ और दलाल योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कियाएसीबी की टीम ने आशा कंडारा की कार की तलाशी में पौने दो लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। एसीबी की टीम अब आशा कंडारा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सफाईकर्मी की भर्ती के नाम पर इन लोगों ने कितने लोगों से पैसे ऐंठे हैं

3 लाख 30 हजार में हो रहा था सौदा

एसीबी की टीम को सूचना मिली थी कि मंगलवार रात को आशा कंडारा जयपुर से निकली थी पाली के पास होटल शीतल में आशा कंडारा का बेटा ऋषभ और योगेंद्र चौधरी पैसे लेकर रुके हुए थे आशा होटल पहुंची तो एसीबी की टीम ने दबिश दी और तीनों को मौके से गिरफ्तार कियाएसीबी की पूछताछ में आशा ने बताया कि सफाईकर्मी की भर्ती का सौदा 3 लाख 30 हजार रुपए में किया जाता है