दिल्ली हादसे के बाद सचिन पायलट ने कर दी ऐसी मांग, कोचिंग माफियाओं में मच गया हड़कंप, आप भी सुनें
दिल्ली हादसे के बाद से राजस्थान में भी कोचिंग ऑडिट को लेकर मांग उठने लगी है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार को सभी कोचिंग का ऑडिट करना चाहिए.
दिल्ली हादसे के बाद से राजस्थान में भी कोचिंग ऑडिट को लेकर मांग उठने लगी है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य सरकार को सभी कोचिंग का ऑडिट करना चाहिए.
दिल्ली में UPSC कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत के बाद राजस्थान के जयपुर, सीकर और कोटा में भी कोंचिग सेंटरों के ऑडिट को लेकर मांग उठ रही है. इसी कड़ी में कांग्रस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार को राजस्थान में जयपुर, कोटा और सीकर शहरों में कोचिग का ऑडिट करना चाहिए. जिससे वहां सच्चाई सामने आ सके. दिल्ली हादसे को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि सिर्फ खए कोचिंग और एक पर कर्रवाई करने से काम नहीं चलेगा. राजस्थान में भी कई कोचिंग गैर कानूनी रूप से चल रही है. राज्य सरकार इनका ऑडिट कर के ये पता लगाना चाहिए कि हमारे बच्चे कैसे रह कर पढ़ाई कर रहे.