दिल्ली के बाद अब जयपुर में मौत का तांडव, बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद 3 लोगों की मौत
Three died due to water logging in Jaipur: राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। जयपुर में तेज बारिश से बड़ा हादसा हो गया। यहां बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई।
Three died due to water logging in Jaipur: राजस्थान में तेज बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। राजधानी जयपुर में तेज बारिश के चलते दिल्ली जैसा हादसा हो गया। यहां विश्वकर्मा इलाके में सड़क किनारे बने एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया, जिसमें डूबने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया।
मकान ढहे, सड़क धंसी, चारों ओर पानी-पानी
तेज बारिश के कारण कुछ जगहों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही हैं। जबकि कुछ जगहों पर सड़क धंस गई है. जयपुर के जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के कारण फंस गई है। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई, और बच्चों को गाड़ी से नीचे उतार लिया गया।