Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

लोगों के दबाव के बाद करौली घटना पर SIT का गठन, 12 दिन बाद जागी सरकार

राजस्थान के करौली और झुंझुनूं में हुई दो बड़ी घटानाओं में आखिकार सरकार ने एक्शन लिया है. करौली में 11 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर सरकार के ऊपर दवाब बनाने के बाद सीएम ने जांच के लिए SIT का गठन किया. 

लोगों के दबाव के बाद करौली घटना पर SIT का गठन, 12 दिन बाद जागी सरकार

राजस्थान में बीते दिनों दो बड़ी घटनाएं हुई. जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया में सीएम के इस्तीफा की मांग करते हुए ट्रेंड चलाया. जो बीते दिनों लगतार टॉप ट्रेंड में बना रहा. जिसके बाद सरकार ने दोनों घटानाओं पर एक्शन लिया है. पहली घटना झुंझुनूं जिले की है. जहां एक दलित युवक को शराब माफिया ने पीट कर मार डाला और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दूसरी घटना करौली की है. जहां 11 साल की मासूम को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट्रौल डालकर जिंदा जला दिया था. अस्पताल में ईलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. दोनों घटनाओं में पुलिस द्वारा अरोपियों को पकड़े ना जाने पर. लोगो के अंदर काफी गुस्सा था. जिसको लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की. वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर था. 

पुलिस ने आरोपियों की निकाली परेड  

झुंझुनूं जिले में दलित युवक की पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर नेसोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अकाउंट से पुलिस द्वारा आरोपियों का जुलूस निकाले जाने का एक वीडियो भी शेयर किया. वीडियो पोस्ट करते हुए ऊर्जा मंत्री ने लिखा 'राजस्थान में अब नहीं गलेगी अपराधियों की दाल, प्रदेश में सरकार कर रही है पुख्ता इंतजाम. झुंझुनूं में हुई हत्या के मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार और मुख्य रोड पर उनकी परेड निकाली.' वहीं करौली की घटना पर भी सीएम भजनलाल ने एक्शन लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, 'करौली के हिंडौन सिटी में बेटी के साथ हुए घटनाक्रम से मन अत्यंत दुखी है. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं की हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है. इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच भी होगी और न्याय भी सुनिश्चित किया जाएगा. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SIT गठित की गई है और इस मामले की त्वरित गति से जांच के आदेश दिए हैं.'

घटना के 12 दिन बाद SIT का गठन     

करौली जिले में 11 साल की मासूम के साथ हुई घटना पर 12 दिनों बाद सीएम ने SIT का गठन कर दिया है. लेकिन सरकार के इस एक्शन से लोग ज्यादा खुश नहीं नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'बड़ी देर कर दी जनाब आते आते, आरोपी तो भाग गये, सबूत मीटा दिये, अब SIT क्या करेगी. शर्म करो.' वहीं एक अन्य यूजर ने एक्स पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बच्ची ने जिस अपराधी ललित शर्मा की कमेटी के समक्ष पहचान की उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया अभी तक?' एक अन्य यूजर ने सीएम की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हमें आपसे पूरी अपेक्षाएं हैं कि आप कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमारी उम्मीदें टूटनी नहीं चाहिए. हमने आपको बहुत उम्मीद के साथ इस बार राजस्थान की सत्ता सौंपी है. मैं चाहूंगा कि भजनलाल शर्मा आप भी बाबा योगी आदित्यनाथ की तरह एक मिसाल कायम करें.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सर ये बताओ गिरफ़्तारी कब होगी?'