Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का सवाई माधोपुर दौरा, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

सवाई माधोपुर, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था का जायजा लिया.  

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा का सवाई माधोपुर दौरा, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा

राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को सवाई माधोपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था का जायजा लिया.  

प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस रोड स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर पहुंच कर बालाजी के दर्शन किये और कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटना की जानकारी ली. गौरतलब है कि दो दिन पहले पंचमुखी बालाजी मंदिर में अज्ञाक चोरों द्वारा रात को मंदिर में दोनों संतो को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें एक संत की हाल नाजुक बनी हुई है.



चोर मंदिर के दानपात्र से करीब तीन लाख रूपये की नगदी और संतो के दो माबोइल फोन समेत कई किमती सामान चुरा कर ले गए थे. चोरी की घटना के दौरान चोरों द्वारा बेहोश किये गए एक संत का अभी भी जिला मुख्यालय के सेविका अस्पताल में भर्ती है. जहाँ उनका उपचार चल रहा है. कृषि मंत्री पंचमुखी बालाजी मंदिर से सीधे सेविका अस्पताल पहुंचे. जहां घायल संत की तबियत की पूछ कर घटना की जानकारी ली. वारदात के शिकार संत ने आपबीती मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को बताई. मंत्री ने सेविका अस्पताल प्रबंधन से संत के उपचार के लिए  दिशा निर्देश प्रदान किए. इसके बाद मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता तथा कलेक्टर खुशाल सिंह से कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वार्ता की. मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की. 

रिपोर्ट- बजरंग सिंह