Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar news: हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान सहित कई आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई

अलवर में एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटर फिरोज खान सहित कई आरोपियों की आज सरकारी संपत्तियों पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर शुरू हो गया है.

Alwar news: हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान सहित कई आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई

अलवर में एनईबी पुलिस थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीसीटर फिरोज खान सहित कई आरोपियों की आज सरकारी संपत्तियों पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर का कहर शुरू हो गया है. यूआईटी के अधिकारी जेसीबी लेकर सुबह मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मय फोर्स के पहुंच गए हैं. 

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके लिए नगर विकास न्यास ने करीब 10 लोगों के नोटिस देकर सरकारी संपत्ति से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी.  26 जून को नगर विकास न्यास के नोटिस की मियाद पूरी हो गई. आज नगर विकास न्यास के दस्ते ने आरोपियों के अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया और जेसीबी की सहायता से पक्के निर्माण को तोड़ा गया.

कार्रवाई वाले रास्ते को ब्लॉक किया गया
अतिक्रमण की कार्रवाई वाले रास्ते को ब्लॉक किया गया है. लोगों की भीड़ को भी वहां से हटाया जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. आरोपियों के घरों पर ताला लगा हुआ है. जिसमें प्रमुख निर्माण हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान और उसके परिवार का है. 

तीन दिन पहले पुलिस टीम पर हमला

बता दे कि तीन दिन पहले हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को पकड़ने गई पुलिस पर वैशाली थाना नगर इलाके के मन्नाका में पुलिस पर पथराव किया था.  जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया और महिलाओं ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इसके बाद में आरोपी भागने में सफल हो गया. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से लिया और आरोपियों की सरकारी जमीन पर बनी संपत्तियां का सर्वे किया गया. जिसमें काफी संपत्ति सरकारी जमीन पर सामने आई. जिसको नगर विकास न्यास ने लाल निशान लगाकर चिन्हित किया और उनको नोटिस दिया था.

रिपोर्ट - सुधीर पाल